18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का कितना होगा किराया, सप्ताह में कितने दिन चलेगा? यहां जानें पूरी जानकारी

सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस हटिया में किया जायेगा. इसका नया रैक शुक्रवार को हावड़ा से रांची आया है. ट्रेन का नियमित रूप से परिचालन 27 सितंबर से शुरू होगा.

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर को देश के विभिन्न रेल मार्गों पर चलनेवाली नौ वंदे भारत ट्रेनों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसमें रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. रांची रेलवे स्टेशन पर होनेवाले उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रण दिया जा चुका है.

सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस हटिया में किया जायेगा. इसका नया रैक शुक्रवार को हावड़ा से रांची आया है. ट्रेन का नियमित रूप से परिचालन 27 सितंबर से शुरू होगा. यह मंगलवार छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. रांची से हावड़ा का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2045 रुपये और भोजन के साथ 2200 रुपये, जबकि नॉन एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1030 रुपये और भोजन के साथ 1155 रुपये तय किया गया है.

Also Read: रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल सफल, 24 सितंबर को PM मोदी दिखायेंगे हरी झंडी, जानें टाइम टेबल और रूट
रांची से सुबह 5:15 बजे रवाना होगी ट्रेन :

रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन (20898) रांची से सुबह 5:15 बजे प्रस्थान करेगी. मुरी आगमन सुबह 6:15 बजे व प्रस्थान सुबह 6:17 बजे, कोटशिला आगमन सुबह 6:39 बजे व प्रस्थान सुबह 6:40 बजे, पुरुलिया आगमन सुबह 7:15 बजे व प्रस्थान सुबह 7:17 बजे, चांडिल आगमन सुबह 8:09 बजे व प्रस्थान सुबह 8:10 बजे, टाटानगर आगमन सुबह 8:40 बजे व प्रस्थान सुबह 8:45 बजे, खड़गपुर आगमन सुबह 10:30 बजे व प्रस्थान सुबह 10.32 बजे होगा. ट्रेन दोपहर 12:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं, हावड़ा से ट्रेन नंबर 20897 दोपहर 3:45 बजे रवाना होगी और रात 10:50 बजे रांची पहुंचेगी.

राज्यपाल व सीएम को आमंत्रण

रांची. रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया है. शुक्रवार को डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने राजभवन जाकर राज्यपाल को आमंत्रण दिया. उन्होंने सीएम आवास में मुख्यमंत्री श्री सोरेन से भी मुलाकात की और उन्हें भी कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें