Loading election data...

रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन टाइम टेबल और रूट को लेकर बड़ा अपडेट, हावड़ा से सुबह इतने बजे होगी रवाना

वापसी में ट्रेन दोपहर 3.20 बजे रांची से खुलकर रात 8.10 बजे हावड़ा पहुंचती. नयी समय सारिणी के अनुसार ट्रेन रांची से सुबह 5.20 बजे रवाना होगी और दिन के 11.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2023 9:39 AM
an image

रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन जल्द ही चलेगी. इसके लिए रेलवे द्वारा समय सारिणी व रूट को लेकर मंथन किया जा रहा है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय द्वारा रेलवे बोर्ड को रांची-हावड़ा ट्रेन की नयी समय सारिणी भेजी गयी है. पूर्व में रेलवे ने वंदे भारत के लिए जो समय तय किया था, उसके अनुसार हावड़ा से ट्रेन सुबह 8.00 बजे रवाना होने के बाद दोपहर 12.55 बजे रांची पहुंचती.

वापसी में ट्रेन दोपहर 3.20 बजे रांची से खुलकर रात 8.10 बजे हावड़ा पहुंचती. वहीं नयी समय सारिणी के अनुसार ट्रेन रांची से सुबह 5.20 बजे रवाना होगी और दिन के 11.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और रात 10.10 बजे रांची पहुंचेगी. रांची से हावड़ा के बीच यह ट्रेन 6 घंटे 35 मिनट में सफर पूरा करेगी. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन किस मार्ग से चलेगी, इसका विकल्प भेजा गया है. रांची-बोकाराे-धनबाद होकर या या मुरी-चांडिल होकर यह ट्रेन चलायी जा सकती है.

Exit mobile version