14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की जीत पर जश्न में डूबी रांची, जमकर फूटे पटाखे

टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका पर सात रन की जीत के बाद राजधानी में देर रात जमकर जश्न मनाया गया.

रांची. टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका पर सात रन की जीत के बाद राजधानी में देर रात जमकर जश्न मनाया गया. भारत की वर्ल्ड कप में जीत के बाद लोग घरों से बाहर निकल पड़े और एक-दूसरे को बधाई देने लगे. कई युवा घरों से बाहर निकल कर पटाखा छोड़कर खुशी का इजहार कर रहे थे. वहीं सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी हाथ में तिरंगा लेकर अलबर्ट एक्का चौक पहुंच गये और जमकर आतिशबाजी की. जीत के जश्न में युवाओं की भीड़ देखने लायक थी. ढोल-नगाड़े के बीच युवा झूमते-नाचते दिखे.

जीत की खुशी में झूमने लगे हॉस्टल के छात्र

अलबर्ट एक्का चौक और और पुरुलिया रोड के पास हॉस्टल से छात्रों की टोली सड़क पर उतर आयी थी. इस मौके पर भारत माता की जय का नारा गूंजता रहा. भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम से भी युवा आवाज बुलंद कर रहे थे. युवक हाथ में भगवा तिरंगा लेकर लहराते दिखाई पड़े.

चौक-चौराहों पर दिखा जीत का उत्साह

राजधानी के चौक-चौराहों और मोहल्लों में जीत का उत्साह दिखाई पड़ा. घरों की छत पर लोग पूरे परिवार के साथ पटाखे छोड़ते और मिठाई खाते दिखे. जीत का जश्न रात 12 बजे के बाद भी राजधानी में गूंजता रहा. युवाओं की भीड़ को देखते हुए राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर पीसीआर वैन भी मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें