Ranchi news : सड़क पर कहीं आप मुसीबत में हैं, तो दबायें इसीबी का लाल बटन

रांची शहर के 42 स्थानों में लगा हुआ है इमरजेंसी कॉल बॉक्स. कंट्रोल रूम शीघ्र पुलिस से संपर्क कर मदद उपलब्ध करायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 6:36 PM

रांची. रांची के शहरी क्षेत्रों में दुर्घटना, छिनतई या छेड़खानी की घटना होने पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (इसीबी) की सहायता ले सकते हैं. इसीबी का लाल बटन दबाते ही यह सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल रूम से जुड़ जाता है. इसमें आप सहायता के लिए बोल सकते हैं. कंट्रोल रूम तुरंत ही पुलिस से संपर्क कर सहायता उपलब्ध करा सकता है. रांची शहर के 42 प्रमुख चौक-चौराहों में इसीबी लगाया गया है. यह पीला रंग का एक बॉक्स होता है, जिसमें लाल और हरा बटन लगा हुआ है. इसकी मॉनीटरिंग कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होती है. वहां सीसीटीवी के जरिये यह देखा जा सकता है कि आसपास क्या हो रहा है. कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहता है. इसी कंट्रोल रूम से ट्रैफिक उल्लंघन की सूचना ट्रैफिक थाने को दी जाती है और चालान कटता है.

दुर्घटना में की गयी थी मदद

रिंग रोड पतराटोली के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. किसी ने इसीबी पर इसकी सूचना दी. तत्काल एंबुलेंस की सहायता भेजी गयी और घायलों को मदद पहुंचायी गयी.

रांची में इन स्थानों पर लगा है इसीबी

भारत किचन, मेन रोड, ओवरब्रिज मेन रोड, कांके रिंग रोड, शनि मंदिर, सहजानंद चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक, राजभवन मोड़, पतराटोली रिंग रोड, मेकन चौक, सुजाता चौक, ट्राइबल म्यूजियम, कर्बला चौक, लोधमा रिंग रोड, कोकर चौक, टाटीसिलवे, रतन पीपी, डेली मार्केट चौक, अलबर्ट एक्का चौक, तुपुदाना चौक, सिंह मोड़, चांदनी चौक, शहीद मैदान चौक, लालपुर चौक, एसएसपी आवास, करमटोली चौक, बारगेन चौक, बूटी मोड़, कटहल मोड़, न्यू विधानसभा तिराहा, लोवाडीह चौक, दुर्गा सोरेन चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, खेलगांव चौक, नामकुम शनि मंदिर, कुशवाहा चौक, खरसीदाग थाना ओपी, गुटवा जोड़ा तालाब ओवरब्रिज व तिलता रिंग के पास इसीबी लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version