22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : नहीं रुक रही लड़कियों से छेड़खानी की घटना, बीकॉम छात्रा से छेड़छाड़, पता बताने वाले को 5 हजार का इनाम

Jharkhand Crime News: रांची में सदर अस्पताल के पास कॉलेज छात्रा से छेड़छेड़ करने वाले आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इस आरोपी का पता या जानकारी पुलिस से जो साझा करेगा उसे ये इनाम दिया जाएगा.

Jharkhand Crime News: राजधानी रांची में अभी स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि शहर में एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किये जाने लगे हैं. दरअसल, सदर अस्पताल के पास बीकॉम की एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामना आया है. एक मनचले ने छात्रा के साथ छेड़खानी की जब वह कॉलेज से जा रही थी.

सीसीटीवी में मिली तस्वीर पुलिस ने रखा 5000 का इनाम

घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाने में जुट गई. सीसीटीवी की फुटेज में घटना दिखाई दे रही है जिसमें युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करता हुआ दिख रहा है. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन शुरू की लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. सीसीटीवी फुटेज में लड़के का चेहरा धुंधला नजर आ रहा है. पुलिस ने वहां मौजूद दुकानदारों से भी पूछताछ की. वहीं पुलिस ने अब आरोपी की पहचान बताने या उसका सुराग देने वाले 5000 इनाम की घोषणा कर दी है.

क्या कहा आसपास के दुकानदारों ने

सीसीटीवी फुटेज और वहां मौजूद दुकानदारों के मुताबिक युवक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और जब छात्रा ने इसका विरोध किया और हल्ला मचाया तो युवक ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों और दुकानदार जमा हो गए. खुद को अकेले पड़ता देख युवक छात्रा को देख लेने की धमकी देकर फरार हो गया.

एक सप्ताह में राजधानी में दूसरी छेड़छाड़ की घटना

राजधानी रांची में कुछ दिनों पहले भी एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी जिसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बाद अधिकारी भी रेस में आए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Palamu News: एसडीओ सुलोचना मीणा ने की कड़ी कार्रवाई, छापा मारकर 2 लाख का अवैध पटाखा किया जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें