Ranchi news : नामकुम में इएसआइसी का 220 बेड का अस्पताल अप्रैल में होगा चालू
झारखंड के 5,17,950 बीमितों को होगा लाभ. राज्य गठन के पहले बीमितों की संख्या 69000 थी.
राजेश कुमार, रांची. नामकुम स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइ) अस्पताल आनेवाले मरीजों को अब अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि, इएसआइ के मॉडल अस्पताल में बेड की क्षमता बढ़ा कर 220 की जा रही है. अस्पताल को अप्रैल में चालू करने की योजना है. वर्तमान में 50 बेड का अस्पताल चल रहा है. ज्ञात हो कि झारखंड में बीमितों की कुल संख्या 5,17,950 हो गयी है. वहीं, राज्य गठन के पहले बीमितों की संख्या 69,000 थी. जबकि, रांची में बीमितों की कुल संख्या 1,65,232 है. इएसआइ अस्पताल में जिले भर से मरीज रेफर होकर आते हैं. इस कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. झारखंड में बीमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ायी जा रही है.
अस्पताल में यह सुविधा मिलेगी
नये अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, गायनोकॉलॉजी, पीडियाट्रिक्स, आई, इएनटी, पैथोलॉजी आदि की सुविधा मिलेगी. साथ ही 16 बेड का आइसीयू, छह बेड का डायलिसिस सेंटर, छह-छह बेड का नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (नीकू), पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) वार्ड और चार बेड का बर्न वार्ड भी रहेगा. 10 बेड का इमरजेंसी वार्ड होगा. वहीं, बाद के दिनों में सुपर स्पेशियलिटी की भी सुविधा मिलेगी. इसके तहत कैंसर, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी आदि की भी सुविधा मिलेगी.वर्जन
220 बेड का अस्पताल चालू होने से बीमित और उनके परिजनों को एक ही छत के नीचे कई सारी सुविधाएं मिलेंगी.प्रमोद सारस्वत, चेयरमैन, इएसआइसी उप समिति
अस्पताल में बेड बढ़ने के साथ मेडिकल ऑफिसर और विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ेगी. इससे लोगों को और बेहतर इलाज मिलेगा. विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने से मरीजों को राहत मिलेगी.संजय अखौरी, जिला समिति सदस्य, इएसआइसीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है