Ranchi news : जैक ने जारी किया वर्ष 2025 का परीक्षा कैलेंडर, मैट्रिक व इंटर में बढ़े 17475 परीक्षार्थी

जैक ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया. मैट्रिक व इंटर परीक्षा में 30 प्रश्न एक-एक अंक के पूछे जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:32 PM

रांची.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शुक्रवार को वर्ष 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा एकसाथ शुरू होगी. कक्षा आठवीं व नौवीं की परीक्षा इसी माह होगी, जबकि 11वीं की परीक्षा मार्च में होगी. राज्य में इस वर्ष मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. दोनों परीक्षा मिलाकर परीक्षार्थियों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 17475 की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2024 की तुलना में इस वर्ष मैट्रिक में 12208 व इंटर तीनों संकाय में परीक्षार्थियों की संख्या में 5267 की वृद्धि हुई है. वर्ष 2024 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 4,21,678 व इंटर के लिए 3,44,842 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था.

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से तीन मार्च तक होगी

वहीं, वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा के लिए 4,33,886 व इंटर के लिए 3,49825 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से तीन मार्च तक होगी. जैक ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर मॉडल सेट प्रश्न पत्र भी जारी कर दिया है. परीक्षा में 30 अंक के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. इसके अलावा 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा. आंतरिक मूल्यांकन स्कूल व कॉलेज के स्तर पर होगा. इसके अलावा 50 अंक में सभी लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षार्थी मॉडल प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट के अलावा www.jacexamportal.in पर भी देख सकते हैं.

28 जनवरी को आठवीं व 29 से नौवीं बोर्ड की परीक्षा

जैक ने वर्ष 2025 की कक्षा आठवीं व नौवीं बोर्ड की परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है. कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा 28 जनवरी को एवं कक्षा नौवीं की बोर्ड परीक्षा 29 व 30 जनवरी को होगी. आठवीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 5,18,002 व नौवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 4,77,096 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है.

11वीं की बोर्ड परीक्षा छह मार्च से

11वीं की बोर्ड परीक्षा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के बाद होगी. 11वीं की बोर्ड परीक्षा छह मार्च से आठ मार्च तक होगी. जैक ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए 4,05,687 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है. इंटर वोकेशनल की परीक्षा पांच से 25 मार्च तक ली जायेगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए 500 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है.

आकांक्षा प्रवेश परीक्षा नौ मार्च को

राज्य सरकार द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग आकांक्षा में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा नौ मार्च को होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए 44,033 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है. राष्ट्रीय साधन सह मेधा परीक्षा में शामिल होने के लिए पांच हजार विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. परीक्षा 16 मार्च को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version