Ranchi news : बोर्ड परीक्षा को लेकर जैक ने शिक्षा विभाग से मांगा मार्गदर्शन
जैक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद रिक्त है, 28 जनवरी से शुरू होनी है परीक्षा. आज से डाउनलोड होना है मैट्रिक परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र.
रांची. राज्य में आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से मार्गदर्शन मांगा है. जैक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद रिक्त है. परीक्षा से संबंधित गोपनीय कार्य अध्यक्ष ही करते हैं. ऐसे में बिना अध्यक्ष के परीक्षा कैसे होगी. जैक ने इस संबंध में विभाग से दिशा-निर्देश मांगा है. शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश के बाद ही परीक्षा आयोजित की जायेगी. राज्य में कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा 28 जनवरी को प्रस्तावित है. इसके बाद 29 व 30 जनवरी को 11वीं बोर्ड की परीक्षा होगी.
प्रवेश पत्र का वितरण नहीं किया गया
अध्यक्ष के नहीं होने के कारण कक्षा नौवीं बोर्ड के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र वितरित नहीं किया गया. वहीं, मैट्रिक का प्रवेश पत्र 25 जनवरी से डाउनलोड होना है. स्कूलों को प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने को कहा गया है. वहीं, इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र 28 जनवरी से डाउनलोड होगा. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से प्रस्तावित है. अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होगी या नहीं, इस पर संशय है. जैक अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू की गयी है. शिक्षा सचिव ने इस संबंध में विभागीय मंत्री को प्रस्ताव भेजा है.
28 तक नियुक्ति नहीं, तो याचिका दायर करेगा मोर्चा
झारखंड वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा 28 जनवरी तक जैक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने पर हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगा. मोर्चा के डॉ रघुनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर गंभीर नहीं है. अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से राज्य में लगभग 45 लाख बच्चों की परीक्षा प्रभावित हो सकती है. उन्होंने कहा है कि समय पर परीक्षा नहीं होने से रिजल्ट प्रकाशन में भी विलंब होगा. मोर्चा ने 28 जनवरी तक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने पर जनहित याचिका दायर करने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है