क्लैट में रांची की जागृति राज बनीं झारखंड टॉपर

लोयोला स्कूल के छात्र प्रह्लाद नायर को ऑल इंडिया रैंक 596 हासिल हुआ है. उन्हें कुल 92.75 परसेंटाइल हासिल हुए. उम्मीदवार 12 से 22 दिसंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बार के कट ऑफ को लेकर परीक्षार्थियों में संशय है कि आखिर उनका एडमिशन कहां हो सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2023 1:14 AM

रांची : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2024) का रिजल्ट शनिवार को देर शाम जारी हुआ. परीक्षा तीन दिसंबर को एक पाली में हुई थी. देशभर की 26 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में झारखंड से करीब 1400 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा में रांची की जागृति राज ने ऑल इंडिया रैंक (एआइआर) 102 हासिल किया है और झारखंड टाॅपर बनी हैं. इसके अलावा नमन ने एआइआर 259, शिवांगी राज वर्मा ने एआइआर 374 और हर्षित श्रीवास्तव ने एआइआर 450 हासिल किया है. अन्य सफल छात्रों में अर्णव राज, सत्यजीत शरण, उत्कर्ष शामिल हैं.


लोयोला के प्रह्लाद नायर को मिला ऑल इंडिया 596 रैंक

लोयोला स्कूल के छात्र प्रह्लाद नायर को ऑल इंडिया रैंक 596 हासिल हुआ है. उन्हें कुल 92.75 परसेंटाइल हासिल हुए. उम्मीदवार 12 से 22 दिसंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बार के कट ऑफ को लेकर परीक्षार्थियों में संशय है कि आखिर उनका एडमिशन कहां हो सकेगा.

पिछले साल का ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक

कॉलेज- ओपनिंग रैंक- क्लोजिंग रैंक

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलोर- 1- 118

एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद- 8 – 177

द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेस कोलकाता- 117-256

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर- 70 – 383

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर- 33- 462

महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मुंबई- 325- 590

हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर- 481-851

डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ – 432- 749

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, ओड़िसा– 504 – 1207

Also Read: धीरज साहू कैशकांड व ऑपरेशन लोटस को लेकर रांची में क्या बोले झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे?

Next Article

Exit mobile version