विरोध में तीन घंटे रांची-जमशेदपुर रोड जाम
सड़क दुघर्टना में युवक की मौत
प्रतिनिधि, नामकुम : थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को रायसा मोड़ पर सड़क दुर्घटना में हुआंगहातू रायसा टोली निवासी बाहा मुंडा (35) की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. दुर्घटना के बाद युवक की मौत के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची-जमशेदपुर मुख्य सड़क जाम कर दी. बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह, नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद सड़क जाम करनेवाले ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. लगभग तीन घंटे के जाम के बाद प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जिप सदस्य रीता होरो, पंसस कल्याण लिंडा व अंचल निरीक्षक वहां पहुंचे. अंचल की ओर से तीन, प्रमुख व जिप सदस्य की ओर दो-दो हजार रुपये तत्काल सहायता राशि मृतक के परिजन को दी गयी. साथ ही मृतक की दोनों बेटियों को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ाने व एक सरकारी आवास दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क हटा ली. इस दौरान दोनों ओर छह किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गयी. जानकारी के अनुसार बाहा मुंडा साइकिल से अपनी इलाजरत बहन से मिलने राजा उलातू स्थित अस्पताल गया था. वहां से 8.30 बजे घर लौटने के दौरान रायसा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गयी. वहीं चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. जानकारी मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक सड़क जाम कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है