रांची. सीआइआइ झारखंड और सीआइआइ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट का आयोजन शुक्रवार को ऑड्रे हाउस में किया गया. इस दौरान हेरिटेज होराइजन ट्राइबल इनोवेटर्स फोरम विषय पर चर्चा हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि झारखंड में ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए उद्योग विभाग उन्हें कई तरह के लाभ और सब्सिडी देकर आगे बढ़ा रहा है.
ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा
सचिव ने कहा कि ट्राइबल समुदाय से कई उद्यमी अपना कारोबार कर रहे हैं, यह एक बदलाव की शुरुआत है. राज्य सरकार का प्रयास है कि ट्राइबल समुदाय को अधिक से अधिक उद्यमी बनाने के लिए प्रेरित करें. इसके लिए ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप पॉलिसी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के माध्यम से इस पॉलिसी को शामिल करेंगे. इसका ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा.
सुझाव हो, तो बतायें : सचिव
उद्योग सचिव ने कहा कि झारखंड में प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप को अधिक से अधिक फायदा मिले, इसका प्रयास होना चाहिए. इसके लिए उद्योग विभाग और वित्त विभाग मिल कर काम करेंगे. ट्राइबल एंटरप्रेन्योर से अपील की गयी कि किसी भी तरह का सुझाव हो, तो विभाग को बतायें, सरकार हर कदम पर आपके साथ है.
झारखंड में तेजी से उभर रहा ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप
सीआइआइ, झारखंड राज्य काउंसिल के चेयरमैन रंजोत सिंह ने कहा कि सीआइआइ झारखंड ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप को प्रमोट कर रही है. सरकार भी इनको बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दे रही है. इसका असर यह है कि झारखंड में ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप तेजी से उभर रहा है. कई युवा उद्यमी बन रहे हैं. स्थानीय स्तर पर युवा काम कर कारोबार का रूप दे रहे हैं. यह झारखंड के लिए एक सुखद परिणाम होने वाला है. सीआइआइ, झारखंड सीएसआर के संयोजक कैप्टन अमिताभ ने कहा कि ट्राइबल युवाओं को उद्यम के क्षेत्र में आगे आना चाहिए. झारखंड में इन युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं. युवा अपनी दूरदर्शी सोच के साथ अपना खुद का उद्यम शुरू कर सकते हैं.
आदिवासी उद्यमिता बोर्ड का गठन किया जाये
ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की ने झारखंड में आदिवासी उद्यमिता बोर्ड का गठन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बोर्ड के गठन से आदिवासी उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा. इस्टर्न रीजन सीएसआर के चेयरमैन सौरभ राय ने कहा कि झारखंड में एंटरप्रेन्योरशिप की कमी कभी नहीं रही है. यहां एंटरप्रेन्योरशिप के कई अवसर हैं. ट्राइबल युवा इसका लाभ उठायें. धन्यवाद ज्ञापन सीआइआइ झारखंड राज्य काउंसिल के वाइस चेयरमैन ऋतु राज सिन्हा ने दिया.
इन्होंने भी रखे विचार
तकनीकी सत्र में टॉपलिंक मोटर के निदेशक कमल सिंघानिया, नेशनल एसटी-एससी हब की सीनियर ब्रांच मैनेजर किरण मारिया तिरु, एएसआर मेटालर्जी के एमडी असीम कंडुलना व उषा मार्टिन के सीएसआर हेड डॉ मयंक मुरारी ने बिल्डिंग ब्रिजेस इंडस्ट्रियल एंड गवर्नमेंट अपॉर्चुनिटी फॉर ट्राइबल इंटरप्राइज विषय पर अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है