15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के इंद्रपुरी में 34 सालों से हो रही है काली पूजा, 24 को दर्शन के लिए खुलेगा पंडाल

झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड इंद्रपुरी में 24 अक्टूबर को मां काली की पूजा के लिए बनाया गया पंडाल खोला जाएगा. इस दिन भक्त मां के दर्शन कर सकेंगे. इंद्रपुरी काली पूजा समिति इस बार भव्य पंडाल बनाने के साथ मेले का भी आयोजन किया जा रहा है. बिरला मैदान में समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड इंद्रपुरी में 24 अक्टूबर को मां काली की पूजा के लिए बनाया गया पंडाल खोला जाएगा. इस दिन भक्त मां के दर्शन कर सकेंगे. वहीं इंद्रपुरी काली पूजा समिति द्वारा इस बार भव्य पंडाल बनाने के साथ मेले का भी आयोजन किया जा रहा है. बिरला मैदान में समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

34 सालों से हो रही है पूजा

यहां पिछले 34 वर्षों से पूजा होती आ रही है. इस साल विशाल प्रतिमा बनाने के साथ आकर्षक साज- सज्जा भी की जाएगी. 24 अक्टूबर को आम श्रद्धालुओं के लिए पंडाल के पट खोल दिए जाएंगे. आयोजक अभिषेक ने बताया कि मैदान में विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है. खाने-पीने के स्टॉल के अलावा कई तरह के झूले और आकर्षक कलाकारी के स्टॉल होंगे.

भजन संध्या का भी होगा आयोजन

उस दिन रात में समिति के सदस्यों द्वारा भजन-कीर्तन किया जाएगा. 26 अक्टूबर को मां को खिचड़ी का महाभोग लगाया जाएगा. 27 को खीरका भोग लगेगा और 28 को मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. दोपहर 3 बजे विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें