रांची. हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ रविवार को ट्रेन संख्या 08067 रांची-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, सांसद दीपक प्रकाश, महुआ मांजी, विधायक सीपी सिंह व डीआरएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उक्त ट्रेन को फूल और बैलून से सजाया गया था. ट्रेन में एलएचबी कोच लगाये गये हैं.
अमृत स्नान का मिल रहा है अवसर
मौके पर संजय सेठ ने कहा कि 144 वर्षों के बाद करोड़ों सनातनियों के जीवन में यह सौभाग्य आया है, जब महाकुंभ में अमृत स्नान का अवसर मिल रहा है. रांची से अधिक से अधिक लोग अमृत स्नान कर सकें, इसके लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है. यह महाकुंभ हिंदुत्व की एकता और सनातनी संस्कृति के गौरव का प्रतीक है. प्रयाग के महाकुंभ में अधिक से अधिक सनातनी अमृत स्नान कर सकें, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बहुत ही समुचित और अच्छी व्यवस्था की है.
कुंभ यात्रियों को तिलक लगाया गया, पुष्पवर्षा की गयी
रांची स्टेशन पर कुंभ यात्रियों को तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर उन्हें रवाना किया गया. साथ ही सुखद और सफल यात्रा की कामना की गयी. तीर्थयात्री महाकुंभ की यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित दिखे. इस अवसर कर रक्षा राज्यमंत्री ने यात्रियों के बीच संताली और हिंदी भाषा में कुंभ की गाइडलाइन से संबंधित पत्रक का भी वितरण किया. मौके पर सीनियर डीसीएम निशांत कुमार, भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, प्रेम कटारुका, सतीश सिन्हा, संजय जयसवाल, मुनचुन राय, सुजीत शर्मा आदि उपस्थित थे.
यात्रियों में दिखी खुशी की लहर
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं में खुशी के साथ उत्साह भी देखा गया. इसके लिए यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व संजय सेठ का आभार व्यक्त किया. सेटेलाइट निवासी कविता ने कहा कि करोड़ों लोग महाकुंभ जा रहे हैं. ऐसे में इतनी अच्छी व्यवस्था सुनने में आ रही है, यह बहुत बड़ी बात है. ट्रेन मुहैया कराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. टाटीसिलवे निवासी सुरेंद्र महतो ने कहा कि महाकुंभ जाने को लेकर पहले से ही उत्साहित हैं. भगवान शिव ने बुलाया है. सौभाग्य है कि जा रहे हैं. हजारीबाग निवासी रिंकू देवी ने कहा कि इतने बड़े आयोजन से पूरा विश्व अचंभित है. इतने वर्षों बाद लोगों को यह सौभाग्य मिल रहा है. इस लिये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है