Ranchi Land Brokers: दलालों ने बेच दी हटिया टीओपी की जमीन, अब तक नहीं कोई कार्रवाई
Ranchi Land Brokers: झारखंड में जमीन दलाल बेखौफ हैं. सरकार ने हटिया टीओपी के लिए गैरमजरुआ जमीन आवंटित की थी, लेकिन दलालों ने हटिया टीओपी की जमीन बेच दी.
Ranchi Land Brokers: झारखंड सरकार की ओर से हटिया टीओपी के लिए आवंटित गैरमजरुआ जमीन भी भू-माफियाओं ने बेच दी. बिक्री के बाद अब इस जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि जमीन बिक्री के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार, गृह विभाग के आदेश के बाद जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रिवर व्यू कॉलोनी में हटिया टीओपी के निर्माण के लिए नामकुम अंचल की ओर से जमीन का हस्तांतरण किया गया.
भू हस्तांतरण वाद संख्या 4-17,18 के तहत खाता-248, 223, प्लॉट-1041, रकबा 20 डिसमिल पर टीओपी का निर्माण होना था. भूमि हस्तांतरण के बाद वहां सरकारी बोर्ड लगा दिया गया, जिसे जमीन दलालों ने उखाड़ फेंका. जिला प्रशासन की ओर से जमीन की घेराबंदी नहीं कराये जाने के कारण दलालों की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने फर्जीवाड़ा कर जमीन बेच दी.
गृह विभाग ने लिखा था पत्र
बताया जाता है कि उक्त क्षेत्र में जमीन की अवैध रूप से खरीद-बिक्री और अतिक्रमण को देखते हुए गृह विभाग के आदेश के बाद रांची के एसएसपी ने नामकुम सीओ को पत्र लिखा था. इसके बाद तत्कालीन सीओ मनोज कुमार ने अतिक्रमण हटा टीओपी के लिए आवंटित जमीन पर सरकारी बोर्ड भी लगाया था. बोर्ड में लिखा था..यह जमीन सरकार की है. जमीन हटिया टीओपी को दी जा रही है. कुछ दिनों बाद दलालों ने बोर्ड उखाड़ दिया और जमीन बेच दी.
क्या कहते हैं सीओ
नामकुम के सीओ प्रभात भूषण सिंह ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही योगदान दिया है. इस मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
Also Read: रांची : 100 वर्गफीट की दुकान का बिजली बिल 36.97 लाख भेजा