चेशायर होम रोड जमीन खरीद बिक्री मामले की पुलिस फिर करेगी समीक्षा, ED की कार्रवाई के बाद लिया फैसला
चेशायर होम रोड जमीन केस के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने अंचल कार्यालय से जमीन से संबंधित जानकारी मांगी, तब कर्मियों ने बताया कि जमीन पर कोई विवाद नहीं है. पुलिस ने इसे दीवानी मामला बताते हुए रिपोर्ट समर्पित कर दी थी
दस्तावेज में हेराफेरी कर चेशायर होम रोड स्थित जमीन की खरीद-बिक्री मामले को लेकर सदर थाने में दर्ज केस की पुलिस फिर से समीक्षा करेगी. इसके बाद केस दोबारा खोला जा सकता है. पुलिस ने यह कार्रवाई इडी द्वारा की गयी कार्रवाई और रांची एसएसपी को समीक्षा के लिए पत्र लिखे जाने के बाद शुरू की है.
इस मामले में आठ सितंबर 2022 को कोर्ट के आदेश पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया था. उमेश गोप की शिकायत पर कोर्ट ने उक्त आदेश दिया था. इसमें राजेश राय, इम्तियाज अहमद, भरत प्रसाद, लखन सिंह, पुनीत भार्गव और विष्णु अग्रवाल को आरोपी बनाया गया था.
Also Read: चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम की बढ़ेगी मुश्किलें, झारखंड सरकार करायेगी निगरानी जांच, आदेश जारी
केस के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने अंचल कार्यालय से जमीन से संबंधित जानकारी मांगी, तब कर्मियों ने बताया कि जमीन पर कोई विवाद नहीं है. इस आधार पर पुलिस ने केस का अनुसंधान पूरा कर इसे दीवानी मामला बताते हुए कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट समर्पित कर दी थी. अब इडी ने कई ऐसे तथ्य और साक्ष्य जुटाये हैं, जिसमें पता चला है कि फर्जी दस्तावेज के जरिये जमीन की खरीद-बिक्री हुई थी.