रांची : रांची से लिट्टीबेड़ा (ओडिशा) तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे को लेकर एनएचएआइ ने पहले चरण का टेंडर जारी कर दिया है. पहले चरण में रांची के सीठियो (रिंग रोड) से लतरा तक निर्माण होना है. इसकी लंबाई करीब 47 किमी है. भू-अर्जन की प्रक्रिया की जा रही है. यह प्रयास किया जा रहा है कि चार से पांच माह में इसका काम शुरू करा दिया जाये. कुल 147 किमी एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाना है. इसमें से करीब 121 किमी सड़क का निर्माण झारखंड में होना है. वहीं, करीब 26 किमी सड़क ओडिशा में बनेगी.
झारखंड में तीन चरणों में निर्माण कराया जायेगा. इसके तहत सीठियो से लतरा, लतरा से क्योंदपानी और क्योंदपानी से केरिया तक सड़क का निर्माण होगा. पूरी सड़क ग्रीन फील्ड होगी. यानी नये एलाइनमेंट पर सड़क का निर्माण हो रहा है. इस सड़क के लिए दो-तीन बार एलाइनमेंट बदलना पड़ा है. वन क्षेत्र और जंगली जानवरों की सुरक्षा के मद्देनजर पूरी व्यवस्था की गयी है. यह प्रयास किया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे के बनने से जंगली पशुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो.
Also Read: झारखंड : लिट्टीबेड़ा-रांची एक्सप्रेस वे के भू-अर्जन में गड़बड़ी, आधी जमीन का ही अधिग्रहण
केबल बिछाने के क्रम में कांके रोड चांदनी चौक के समीप पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वजह से गांधीनगर, कांके रोड, रिनपास समेत आधा दर्जन से अधिक इलाकों में पिछले चार दिनों से जलापूर्ति ठप है. लगभग एक लाख लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इससे लोग परेशान हैं. क्षेत्र के लोग अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए टैंकर से पानी मंगा रहे हैं. वहीं, पीने के लिए जार का पानी खरीद रहे हैं. इन इलाकों में गोंदा डैम से जलापूर्ति होती है. इस संबंध में विभागीय अभियंता शुभम उपाध्याय ने बताया कि दो दिनों पहले पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली. केबल कंपनी की ओर से आठ इंच के पाइप को तीन जगहों पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. क्षतिग्रस्त पाइप के नीचे हार्ड रॉक आने की वजह से काम पूरा करने में परेशानी हो रही है. पाइपलाइन की मरम्मत का काम अंतिम चरण में है. प्रयास किया जा रहा है कि सोमवार तक इन इलाकों में जलापूर्ति बहाल किया जाये.