बेस्ट आइकॉन एमपी अवार्ड से सम्मानित रांची के सांसद संजय सेठ का नागरिक अभिनंदन
झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि सांसद सह चैंबर के पूर्व अध्यक्ष की उपलब्धि से पूरा व्यापारी वर्ग गौरवान्वित है. चंद्रकांत रायपत ने कहा कि यह सम्मान रांची क्षेत्र के सभी निवासियों का सम्मान है.
दादासाहेब फाल्के अवार्ड के तहत बेस्ट आइकॉन एमपी अवार्ड से सम्मानित रांची के सांसद संजय सेठ का चैंबर भवन में नागरिक अभिनंदन किया गया. फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने चैंबर भवन में उनका अभिनंदन किया. दादा साहेब फाल्के संस्थान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और रांची के लोकसभा सांसद को आम जनता के बीच सक्रियता, लोकसभा में शत-प्रतिशत उपस्थिति, सत्र में सवाल-जवाब, क्षेत्र में विकास कार्य, सोशल मीडिया पर सक्रियता सहित सामाजिक क्षेत्र में उनके कार्यों को देखते हुए यह सम्मान दिया है.
सांसद के सम्मान से पूरा व्यापारी वर्ग गौरवान्वित
झारखंड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि हमारे सांसद सह चैंबर के पूर्व अध्यक्ष की इस उपलब्धि से पूरा व्यापारी वर्ग गौरवान्वित महसूस कर रहा है. चैंबर भवन में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता किशोर मंत्री ने की. मंच का संचालन करते हुए चंद्रकांत रायपत ने कहा कि यह सम्मान रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी निवासियों का सम्मान है. पुष्पा सहाय और राजश्री जयंती ने सांसद के सम्मान में कविता पाठ किया.
Also Read: 100 करोड़ से रांची एयरपोर्ट की बदल रही तस्वीर, फ्लाइट में स्टूडेंट को 25 किलो तक सामान ले जाने की छूट-संजय सेठ
संजय सेठ ने रांची लोकसभा के सभी नागरिकों का जताया आभार
रांची की तमाम संस्थाओं की ओर से मिली सराहना और अभिनंदन के लिए संजय सेठ ने सभी नागरिकों के प्रति आभार जताया और विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने रांची में निर्माणाधीन फ्लाईओवर और रेलवे परियोजना को पूर्ण कराने और बढ़ाने में एक सांसद के तौर पर भारत सरकार से निरंतर किये गये संवाद और फॉलोअप से अवगत कराया, जिसकी सराहना की गई. नागरिक सुविधा और भविष्य की कार्ययोजना पर भी उन्होंने चर्चा की और इसमें सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की.
आदित्य मल्होत्रा ने किया धन्यवाद ज्ञापन
यह भी अवगत कराया कि इंडस्ट्री से निकला हुआ पानी सिंचाई और पीने योग्य हो सके, इसके लिए हमारे प्रयास से तुपुदाना में सीटीपी प्लांट बनकर तैयार हो गया है, जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा. रांची एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय बनाने और यात्रियों के अनुकूल सुविधा मुहैया कराने की दिशा में भी किए जा रहे प्रयासों से भी उन्होंने अवगत कराया, जिसकी सभी ने सराहना की. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने किया.
Also Read: झारखंड: हटिया-इस्लामपुर ट्रेन का नामकुम व टाटीसिलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू, MP संजय सेठ ने दिखायी हरी झंडी
इन संस्थाओं ने सांसद संजय सेठ को किया सम्मानित
इस अवसर पर पंजाबी हिंदू बिरादरी, झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, आईएमए, चित्रांश विचार मंच, ट्रक मालिक संघ, गुरुनानक हॉस्पिटल एंड सिख समाज, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, रांची जिला दुर्गापूजा समिति, राजस्थान मित्र मंडल, महावीर मंडल, क्षत्रिय महासभा, हेहल सरना समिति, आरजीटीए, नगर निगम किरायेदार संघ, तुपुदाना इंडस्ट्री एसोसिएशन, आरएमडीए, मेन रोड व्यवसायी समिति, लालपुर व्यवसायी समिति, मानव सेवा समिति, रांची डिस्ट्रिक्ट एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, झारखंड तैलीय महासभा, विश्व हिंदू परिषद (रांची महानगर), अखिल भारतीय क्षत्रिय ब्राह्मण महासंघ, झारखंड बिजनेस डेवलपमेंट फोरम समेत विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने माननीय सांसद का नागरिक अभिनंदन किया.
सम्मान समारोह में मौजूद थे ये लोग
चैंबर भवन में हुए सम्मान समारोह में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव शैलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, नवलकिशोर सिंह, पवन शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, सदस्य मुकेश अग्रवाल, मुकुल तनेजा, राजीव सहाय, किशन अग्रवाल, रमेश साहू, कुंदन सिंह, महेंद्र जैन, ललित पोद्दार, जवाहर तनेजा, आत्मजीत सिंह, सज्जन अग्रवाल, जोगेश गंभीर, रौनक पोद्दार, संजय पोद्दार, पुष्पा सहाय, मनोज मिश्रा, आनंद कोठारी, अल्तमस आलम, संतोष अग्रवाल, गौरव कुमार के अलावा विभिन्न संस्थाओं के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.