19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में एमएसीपी संघर्ष मोर्चा ने की बैठक, आंदोलन करने का लिया निर्णय

एमएसीपी संघर्ष मोर्चा झारखंड के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्लस टू मारवाड़ी उच्च विद्यालय रांची के सभागार में हुई. बैठक में एमएसीपी जैसे सामूहिक मुद्दे पर कैसे आंदोलन कर उपलब्द्धि प्राप्त की जाए. इस पर विचार किया गया. बैठक में राज्य भर से लोग उपस्थित थे.

Ranchi News: एमएसीपी संघर्ष मोर्चा झारखंड के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्लस टू मारवाड़ी उच्च विद्यालय रांची के सभागार में हुई. बैठक में मोर्चा के अध्यक्ष गिरिजा नंदन प्रसाद, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव गंगा प्रसाद यादव, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, प्रोजेक्ट विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार यादव और राज्य के प्रत्येक जिला के संयोजक उपस्थिति थे.

आंदोलन पर मोर्चा ने की चर्चा

बैठक का विषय प्रवेश करते हुए प्रदेश सचिव अमरनाथ झा ने एमएसीपी संघर्ष मोर्चा द्वारा अब तक प्रयासों को गिनाया औऱ कहा कि अब एमएसीपी जैसे सामूहिक मुद्दे पर कैसे आंदोलन कर उपलब्द्धि प्राप्त की जाए. इस पर विचार हो. बैठक में निर्णय हुआ कि एमएसीपी संघर्ष मोर्चा की प्रदेश समिति के नेतृत्व में तीनों संघ केवल एमएसीपी पाने के लिए आंदोलन करेगा. साथ ही आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई.

आंदोलन के चरण

  • अपनी मांग से राज्य के सभी विद्यालय शिक्षक को अवगत कराया जाए

  • शिक्षा सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन देकर वार्ता हो

  • एक दिवसीय प्रदर्शन की जाए

  • सांकेतिक अनशन किया जाए

  • अनिश्चितकालीन धरना हो

आंदोलन की तिथि के लिए मोर्चा अधिकृत

बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की तिथि निर्धारित करने के लिए संघर्ष मोर्चा को अधिकृत किया गया. बैठक का संचालन मोर्चा के संगठन मंत्री किनेश्वर महतो ने किया. मोर्चा के कार्यालय प्रभारी मो रियाज अहमद ने प्रस्ताव रखा. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन मोर्चा के कोषाध्यक्ष शिबाजी सिंह ने किया.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत विजय, पाकुड़ से बैद्यनाथ सिंह, हजारीबाग से डॉ अर्जुन ओझा, अवधेश नारायण सिंह, जगेश्वर महतो ,उमेश प्रसाद सिन्हा, गढ़वा से रामसेवक तिवारी, पलामू से शिव शंकर प्रसाद,नरेश प्रसाद सिंह, धनबाद से भोला महतो, पश्चिमी सिंहभूम से गुरू चरण महतो गौरी शकर शर्मा, गिरिडीह से प्रेमनाथ वर्णवाल, सरायकेला से अजित कुमार प्रधान बंदना राठौर, कोडरमा से रोजलिया लकड़ा, लोहरदगा से देवनाथ उरांव, गुमला से अरबिन्द कुमार सिन्हा, रामगढ़ से शिवशंकर महतो, रांची से बच्चू प्रसाद डॉ मंगला प्रसाद मिश्र,बिभाष कुमार एवं अरबिंद मिश्र उपस्थित थे. सभी जिला के संयोजक ने अपने बीच तीनों संघ के महासचिव को पाकर आंदोलन को सफल करने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें