Ranchi news : रांची-मदार स्पेशल ट्रेन आज के बाद हो जायेगी बंद

रांची को जयपुर और अजमेर से जोड़ने वाली एकमात्र ट्रेन थी. इस ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट होने के बावजूद रेलवे ने इसे अवधि विस्तार नहीं दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 8:32 PM

रांची. रांची-मदार (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सोमवार (30 दिसंबर) को अखिरी बार रांची से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट होने के बावजूद रेलवे ने इसे अवधि विस्तार नहीं दिया है. इस ट्रेन की शुरुआत सात अक्टूबर को रांची से हुई थी. इसके बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी होगी.

अनदेखी कर रहा रेलवे

ज्ञात हो कि यह ट्रेन किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाइमाधोपुर, सोगरिया, बारां, अटरू, छबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, मुंगावली, बीना मालखेडी, सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, ब्योहारी, बरगवां, सिंगरौली, चौपन, रेणुकूट, गढ़वा रोड, डालटनगंज, टोरी व लोहरदगा स्टेशनों से होकर चलती है. ट्रेन संख्या 09620 रांची-मदार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को रात 11.55 बजे रवाना होकर बुधवार की सुबह 9.00 बजे मदार जंक्शन पहुंचती है. यात्रियों के अलावा पैसेंजर एसोसिएशन व जेडआरयूसीसी की मांग को भी रांची रेल मंडल एवं उत्तर-पश्चिम रेलवे अनदेखी कर रहा है.

अयोध्या समेत कई प्रमुख स्टेशनों के लिए सीधी ट्रेन नहीं

रांची से देहरादून, इंदौर, कटरा, कन्याकुमारी, अयोध्या, तिरूवनंतपुरम, अहमदाबाद और लखनऊ जैसे कई प्रमुख स्टेशनों के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं है. जेडआरयूसीसी के सदस्यों का कहना है कि रांची के लोगों को बेहतर ट्रेन कनेक्टिविटी मिलती तो न केवल यात्रियों को सहूलियत होगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन भी बढ़ेगा. इससे शहर के विकास को और गति मिलेगी. रांची के लोग अहमदाबाद के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए चक्रधरपुर व टाटानगर जाते हैं. रांची से गुजरने वाली कई ट्रेनों में कोटा नहीं है. वहीं, झारखंड के कई लोग असम के चाय बागान में काम करने जाते हैं. डिब्रूगढ़ के लिए रांची से सीधी ट्रेन नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version