रांची-मधुपुर ट्रेन के विस्टाडोम कोच में खाली रह जा रहीं सीटें, बंद होने की संभावना

रेलवे बोर्ड ने दक्षिण-पूर्व रेलवे से इस ट्रेन में लगे विस्टाडोम कोच में यात्रा करने वाले लोगों की जानकारी मांगी है. विस्टाडोम कोच में प्रतिदिन 40 में से लगभग 30 सीटें खाली रह जा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2024 5:58 AM

रांची: ट्रेन संख्या 18617/18618 रांची-न्यू गिरिडीह-मधुपुर-रांची एक्सप्रेस का शुभारंभ 13 सितंबर को किया गया था. इस ट्रेन में 40 सीटों वाला एक विस्टाडोम कोच भी लगाया गया है. यात्रियों को जंगल, पहाड़, डैम, नदी, सुरंग सहित प्रकृति का दिलकश नजारा दिखाने के उद्देश्य से यह कोच लगाया गया है. लेकिन, किराया ज्यादा होने के कारण बहुत कम यात्री इसमें सफर कर रहे हैं. ऐसे में इस कोच के बंद होने की संभावना है.

रेलवे बोर्ड ने दक्षिण-पूर्व रेलवे से इस ट्रेन में लगे विस्टाडोम कोच में यात्रा करने वाले लोगों की जानकारी मांगी है. विस्टाडोम कोच में प्रतिदिन 40 में से लगभग 30 सीटें खाली रह जा रही हैं. इस कारण रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है. मालूम हो कि विस्टाडोम कोच में सफर करने के लिए यात्रियों को रांची से मधुपुर के लिए 1340 रुपये का भुगतान करना पड़ता है.

इस कोच का रांची से न्यू गिरिडीह तक का किराया 1260 रुपये, न्यू गिरिडीह से कोडरमा तक का किराया 655 रुपये, कोडरमा से रांची तक का किराया 970 रुपये, कोडरमा से बरकाकाना का 750 रुपये और कोडरमा से हजारीबाग का किराया 920 रुपये निर्धारित है. इस बाबत डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय ने विस्टाडोम कोच के बारे में जानकारी मांगी थी. जानकारी दे दी गयी है. अब आगे बोर्ड को निर्णय लेना है कि ट्रेन में विस्टाडोम कोच रहेगा या नहीं.

Next Article

Exit mobile version