14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची मेन रोड हिंसा मामले में इन 6 आरोपियों पर चलेगा मुकदमा, गृह सचिव को भेजा गया प्रस्ताव

मेन रोड हिंसा मामले की कार्रवाई लोअर बाजार थाना के पुलिस अफसरों की शिकायत पर 10 जून 2022 को दर्ज केस में पुलिस की जांच रिपोर्ट और सिटी एसपी की अनुशंसा के आधार पर डीसी ने की है.

रांची के मेन रोड हिंसा मामले में लोअर बाजार थाना में दर्ज मामले के छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति के लिए गृह सचिव के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है. इसमें बालूमाथ निवासी मो सरफराज आलम, पत्थलकुदवा इस्लाम नगर निवासी मो शबीर अंसारी, गुदड़ी चौक इमारत सरिया लेन निवासी मो तबारक कुरैशी, कलालटोली निवासी मो अफसर आलम, इस्लाम नगर पत्थलकुदवा निवासी मो उस्मान उर्फ करण कच्छप, साउथ स्ट्रीट कुर्बान चौक निवासी मो शहबाज का नाम शामिल है.

यह कार्रवाई लोअर बाजार थाना के पुलिस अफसरों की शिकायत पर 10 जून 2022 को दर्ज केस में पुलिस की जांच रिपोर्ट और सिटी एसपी की अनुशंसा के आधार पर डीसी ने की है. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के दिन पुलिस अफसर रतन पीपी चौक पर ड्यूटी पर थे. इसी दौरान आठ- 10 की संख्या में लोग नूपुर शर्मा मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए रतन पीपी चौक के पास पहुंचे.

Also Read: झारखंड में मकान बनाते समय कौन सी सरिया देगी मजबूती, ऐसे करें क्वालिटी की पहचान

इसके बाद राहगीरों से धक्का- मुक्की और गाली- गलौज करने लगे. फिर नूपुर शर्मा का पुतला जलाने के बाद भीड़ में शामिल कुछ लोग आक्रोशित हो उपद्रव करने लगे. धर्म विरोधी नारेबाजी की. केस के अनुसंधान और सुपरविजन में प्राथमिकी के नामजद आरोपियों के अलावा आठ- 10 लोगों पर घटना में शामिल होने का आरोप सही पाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें