रांची मास सुसाइड केस में 7 साल बाद ‘सरकार’ परिवार की बहू कोलकाता से गिरफ्तार
राजधानी रांची साल 2016 के अक्टूबर महीने में कांप उठी थी. मामला था एक ही परिवार के 6 लोगों की आत्महत्या का. सेना से रिटायर डॉक्टर सुकांतो सरकार और उनके घर के पांच सदस्यों ने बहू से प्रताड़ित होकर मौत को गले लगा लिया था. इस मामले में रांची पुलिस ने घर की बहू मधुमिता को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है.
Ranchi Mass Suicide Case: राजधानी रांची साल 2016 के अक्टूबर महीने में कांप उठी थी. मामला था एक ही परिवार के 6 लोगों की आत्महत्या का. सेना से रिटायर डॉक्टर सुकांतो सरकार और उनके घर के पांच सदस्यों ने बहू से प्रताड़ित होकर मौत को गले लगा लिया था. इस मामले में रांची पुलिस ने कोलकाता से घर की बहू मधुमिता सरकार को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, यह गिरफ्तारी घटना के करीब 7 साल बाद हुई है. बताते है कि आखिर इस घटना का उद्भेदन कैसे हुआ?
क्या है पूरा मामला
सदर थाना क्षेत्र स्थित रिवर्सा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 1002 में 9 अक्टूबर 2016 को आर्मी में डॉक्टर रहे सुकांतो सरकार और उनके घर के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद सनसनी फैल गयी. डॉ सुकांत सरकार की पत्नी अंजली सरकार, बेटे सुमित सरकार, सुमित की बेटी समिता सरकार, पार्थिव सरकार की पत्नी मौमिता सरकार और मौमिता की बेटी समिता सरकार के शव एक ही कमरे से बरामद किया गया था, जबकि खुद डॉ सुकांत सरकार घायल अवस्था मे कमरे में पाए गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
मानसिक दबाव में था पूरा परिवार
बता दें कि डॉक्टर सुकांत सरकार ने ही परिवार के पांच सदस्यों को इंजेक्शन देकर मार डाला था और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली थी. हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को कमरे से कई पुर्जे भी मिले थे, जिससे इन सभी मृतक के मौत की वजह थोड़ी बहुत स्पष्ट होती नजर आ रही थी. खबरों की मानें तो आरोपी मधुमिता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना से जुड़े कई मामले दर्ज करा चुकी थी. इन आरोपों की वजह से पूरा परिवार परेशान था. कुछ एनजीओ के माध्यम से भी मधुमिता हमेशा दबाव बनाए रखती थी. इस कारण पूरा परिवार मानसिक दबाव में था.
सात साल तक चली जांच
यह मामला इतना बड़ा था कि मामले की जांच करीब सात साल चली. मधुमिता सरकार के खिलाफ कई अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे है जिससे यह साबित हुआ कि परिवार के मौत के पीछे बहू मधुमिता सरकार का ही हाथ था. इतने लंबे समय तक चली जांच में मधुमिता सरकार के खिलाफ कई दस्तावेज भी बरामद किए गए. आरोप सिद्ध होने के बाद मधुमिता सरकार को रांची पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है और उसे आज ट्रांजिट रिमांड में रांची लाया जाएगा.