रांची, राजलक्ष्मी. रांची नगर निगम ने गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य शाखा और जलापूर्ति शाखा की बैठक बुलाई थी. जहां गर्मी में पानी की समस्या क समाधान पर बातचीत की गई. बैठक में निगम ने प्लानिंग की कि कैसे लोगों को पानी की किल्लत से राहत दी जाए.
नगर निगम की इस बैठक में जिक्र किया गया कि रांची नगर निगम में सही स्थिति में कुल 2507 चापाकल हैं. वहीं, 174 डीप बोरिंग और 1374 मिनी डीप बोरिंग से रांची नगर निगम जलापूर्ति कर रही है. बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए खराब पड़े डीप बोरिंग और चापाकल की मरम्मत करवाए जाने का फैसला लिया गया.
मरम्मत के लिए रांची नगर निगम की ओर से 1 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. वहीं, पूरे रांची नगर में 204 मिनी डीप बोरिंग करवायी जायेगी. हर वार्ड में 3-3 डीप बोरिंग करवाई जाएगी, ताकि पानी की समस्या खत्म हो सके. बोरिंग का काम इस सप्ताह के अंदर शुरू हो जायेगा.
Also Read: Jharkhand ka Mausam: झारखंड के इन जिलों में 40 डिग्री के पार हुआ पारा, अभी और बढ़ेगा तापमान
वहीं, चापाकल मरम्मत के लिए 8 दलों को तैनात किया गया है जो पूरे गर्मी भर शिकायत मिलने पर मरम्मत के लिए काम करेंगे. वहीं, रांची नगर निगम के कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां डीप बोरिंग भी फेल हो गई है. ऐसे में नगर निगम ऐसे कुल 80 जगहों को चिन्हित कर वहां टैंकर से पानी उप्लब्ध करवाएगी.
दरअसल, बुधवार को रांची की मेयर डॉ आशा लकड़ा ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए, जलसंकट की समस्या को लेकर समीक्षा बैठक रखी थी. इस बैठक में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. जहां इस विषय पर चर्चा कर पूरे गर्मी में नियमित जलापूर्ति की बात कही गई है.