Ranchi news : मैक्लुस्कीगंज का पारा दो डिग्री सेल्सियस, दो बजे धूप खिलने से मिली राहत

कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहनों व ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही. विजिबिलिटी भी 10 से 15 मीटर के लगभग थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:27 AM
an image

मैक्लुस्कीगंज.

मैक्लुस्कीगंज में लगातार कोहरे का प्रकोप दिख रहा है. वहीं, ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार की सुबह 6:10 बजे नावाडीह में लगा तापमान मापक यंत्र ने न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. वहीं, दोपहर दो बजे धूप खिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे मैक्लुस्कीगंज और आसपास के नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, जोभिया, दुल्ली, चीनाटांड़ आदि जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहनों व ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही. विजिबिलिटी भी 10 से 15 मीटर के लगभग थी. इधर, दोपहर पौने दो बजे तक बादल छाये रहे और हल्की हवा चलती रही. इस कारण लोग घरों में दुबके रहे.

अलाव जलाने की मांग

इधर, बढ़ती ठंड के मद्देनजर विद्यालयों में भी कक्षा आठ तक छुट्टी की घोषणा की गयी है. धुर्वा मोड़ चौक और महुवाटांड़ में रह रही आदिम जनजातियों (बिरहोर समुदाय) की सुविधा के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी थी. वहीं, लोगों ने मैक्लुस्कीगंज रेलवे फाटक धुर्वा मोड़ के निकट राहगीरों की सुविधा के लिए अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

11.4 डिग्री सेसि रहा राजधानी रांची का तापमान

रांची.

खूंटी और गुमला जिले को छोड़ राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से पार रहा. राजधानी का तापमान भी 11.4 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. वहीं, खूंटी का न्यूनतम तापमान 9.6 तथा गुमला का 7.4 डिग्री सेसि रहा. संताल परगना के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेसि के आसपास रहा. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेसि रहा.

हजारीबाग व चतरा का अधिकतम तापमान आठ डिग्री गिरा

डालटनगंज का अधिकतम तापमान एक दिन में करीब छह डिग्री सेसि गिर गया. अधिकतम और न्यूनतम पारा में सिर्फ पांच डिग्री सेसि का अंतर रहा. यहां छिटपुट बारिश भी हुई. इस कारण दिन भर ठंड का एहसास होता रहा. कुछ इसी तरह की स्थिति आसपास के जिलों में भी रही. चतरा और हजारीबाग का अधिकतम तापमान 15 तथा गढ़वा का 18 डिग्री सेसि के आसपास रहा. पिछले 24 घंटे में यहां का अधिकतम तापमान करीब आठ डिग्री सेसि गिरा.

वर्जन

न्यूनतम तापमान चढ़ा है. आसमान साफ हो गया है. अगले दो दिनों में न्यूनतम पारा दो से चार डिग्री सेसि गिर सकता है. 10 से 12 तारीख तक पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में रह सकता है. इससे 11 जनवरी से फिर पारा चढ़ेगा.

अभिषेक आनंद, प्रभारी मौसम केंद्रB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version