15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Update: झारखंड के तापमान में अभी गिरावट की उम्मीद नहीं, भीषण गर्मी देख मौसम विभाग ने दी सलाह

झारखंड में बढ़ती गर्मी से लोग काफी परेशान हैं. राज्य के तापमान में अभी कोई गिरावट होने की उम्मीद नहीं है. इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को कई सलाह दिए हैं.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हैं. राज्य के 8-9 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. बाकि के जिलों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब ही है. कोल्हान के इलाकों में तो पारा 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है. उच्च तापमान के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

बच्चों और बुजुर्गों पर ध्यान देने की जरूरत

मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, इस साल पिछले साल से ज्यादा गर्मी रहेगी. ऐसे में लोगों को सचेत रहना होगा. इस मौसम का प्रतिकूल प्रभाव विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों में पड़ने की संभावना है. बच्चों और बुजुर्गों पर ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे में मौसम केंद्र रांची ने बढ़ते तापमान को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किये हैं.

मौसम विभाग की सलाह

  • दोपहर 11 से 03 बजे तक बाहर निकलने से बचे.

  • हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहने.

  • अपना सिर ढकें, कपड़े, टोपी या छाते का प्रयोग करें.

  • पर्याप्त पानी पीएं, प्यास ना लगने पर भी पानी पीएं (डिहाईड्रेशन से बचने के लिए).

  • विशेषकर श्रमिक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सीधी धूप से बचें.

  • कठिन कार्यों को दिन के ठंडे समय में निर्धारित करें.

  • बाहरी गतिविधियों के लिए विश्राम की आवृति और अवधि बढ़ाएं.

  • मवेशियों को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर के अंदर ही रखें.

  • पौधे व फसलों की सिंचाई करें.

  • हीट स्ट्रोक, हीट रैश या हीट क्रैम्प्स जैसे कमजोरी के लक्षणों को पहचानें, जैसे, चक्कर आना, सिरदर्द, पसीना और दौरे. यदि आप बेहोश या बीमार महसूस करते हैं, तो डॉक्टर के पास या अस्पताल जाएं.

Also Read: Corona हर साल नये रूप में आयेगा, हमारे बीच ही रह जाएगा, सर्दी खांसी बुखार की तरह : एक्सपर्ट
19-20 अप्रैल को बारिश के आसार

झारखंड में फिलहाल हीट वेव (लू) की स्थिति नहीं बन रही है, लेकिन 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान वाली स्थिति अभी बनी रहेगी. हालांकि, 19-20 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी जिलों में बारिश की उम्मीद है. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के दक्षिणी जिलों में 19 और 20 अप्रैल को कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. तेज हवा चलने की भी उम्मीद है. ऐसे में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें