Ranchi news : दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि सोमवार से 18 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास रहेगा. लोगों को अभी लंबी राहत की उम्मीद नहीं है.
रांची. राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों का न्यूनतम तापमान एक दिन में (रविवार को) दो से चार डिग्री सेसि तक बढ़ा. वहीं, अधिकतम तापमान भी 23 से 28 डिग्री सेसि तक रहा. सबसे अधिक ठंड चाईबासा में रही. वहीं, सबसे तेज धूप डालटनगंज में रही. वहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेसि से भी ऊपर रहा. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि सोमवार से 18 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के आसपास रहेगा. लोगों को अभी लंबी राहत की उम्मीद नहीं है.
9.6 डिग्री सेसि रहा राजधानी का तापमान
विवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेसि रहा. वहीं, जमशेदपुर का नौ तथा डालटनगंज का न्यूनतम पारा 9.5 डिग्री सेसि रहा. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राजधानी में 18 जनवरी तक आकाश में हल्का बादल छाये रह सकते हैं. राजधानी का पारा 10 से 11 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है