Political News : मंत्री और विधायकों ने सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद महुआ माजी ने भी की मुलाकात. मुख्यमंत्री ने भी सभी को नववर्ष की बधाई दी.
रांची. मंत्री, विधायक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों समेत कई अधिकारियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी. सीएम से मंत्री राधाकृष्ण किशोर, चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं सोना राम सिंकू ने मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भी मुलाकात कर नववर्ष की बधाई दी. वहीं, मुख्यमंत्री ने भी सभी को नववर्ष की बधाई दी.
ये अधिकारी मिले सीएम से
प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग विनय कुमार चौबे, वित्त विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, विशेष सचिव प्लानिंग राजीव रंजन, निदेशक आइटी आदित्य रंजन, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु मोहन, उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री, संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रवीण प्रकाश, डीजी होमगार्ड अनिल पालटा, एडीजी जैप प्रिया दुबे, जैप-2 कमांडेंट सरोजिनी लकड़ा व वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर किशोर कौशल ने भी सीएम से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई दी.
बीआइटी मेसरा के वीसी भी मिले
सीएम से बीआइटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना, झारखंड राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद व झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के सदस्य डॉ जमाल अहमद ने भी मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है