Ranchi news : नववर्ष में मंत्रियों और विधायकों को मिलेगा नये बंगले का तोहफा
11 मंत्रियों व 70 विधायकों के लिए बनाये जा रहे हैं डुप्लेक्स. डुप्लेक्स का शानदार इंटीरियर किया जा रहा है. यहां पार्क, कम्युनिटी हॉल, वाकिंग ट्रैक और स्वीमिंग पुल की भी सुविधा होगी.
रांची. नये साल (वर्ष 2025) में राज्य के मंत्रियों व विधायकों को नये बंगले (डुप्लेक्स) का तोहफा मिलेगा. मंत्रियों को स्मार्ट सिटी में व विधायकों को नये विधानसभा के निकट कुटे में डुप्लेक्स मिलेगा. इस तरह राज्य के सारे मंत्री व विधायक को नये साल में नया आशियाना मिलने जा रहा है.
मंत्रियों के बंगले की हो रही है फिनिशिंग
मंत्रियों के लिए कुल 11 डुप्लेक्स तैयार हो गये हैं. अब इसकी फिनिशिंग हो रही है. इन्हें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. हर डुप्लेक्स का बिल्टअप एरिया करीब 7500 वर्गफीट का है. बंगले में 2500 वर्ग फीट का मीटिंग रूम है. इसकी खूबसूरती यह है कि एक चहारदीवारी के अंदर सारे डुप्लेक्स एक रंग – रूप तथा आकार के हैं. ग्राउंड फ्लोर पर दो बेड रूम और पहले तल्ले पर तीन बेड रूम सहित कुल पांच बेड रूम का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा डाइनिंग हॉल, ड्राइंग रूम, मॉड्यूलर स्मार्ट किचन बनाये गये हैं. परिसर में क्लब हाउस, स्वीमिंग पुल, जिम, चिल्ड्रेन प्ले जोन, लाउंज, वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट के साथ ही क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जा रहा है. इसके लिए फोरलेन सड़क की कनेक्टिविटी दी गयी है. यहां से प्रोजेक्ट भवन सचिवालय पहुंचने में सिर्फ दो से चार मिनट लगेगा.
कुटे में विधायकों के लिए बन रहे 70 डुप्लेक्स
इधर, कुटे में नये विधानसभा के निकट 70 विधायकों के डुप्लेक्स भी नये साल में तैयार हो जायेंगे. अभी सभी की संरचना तैयार है. अंदर फिनिशिंग का काम चल रहा है. फिलहाल 25 डुप्लेक्स पर काम तेज है. इसे मार्च के अंत तक पूरा करके विधायकों को आवंटित कर देने की योजना है. सारे डुप्लेक्स अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. करीब 130 करोड़ की लागत से पूरा प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. हर डुप्लेक्स का पूरा परिसर 28 डिसमिल का होगा. इसमें तीन बेड रूम ऊपर तल्ले व दो नीचे तल्ले पर होंगे. नीचे तल्ले पर मीटिंग रूम के साथ चालकों व सुरक्षाकर्मियों के रहने की भी व्यवस्था है. डुप्लेक्स का शानदार इंटीरियर किया जा रहा है. यहां पार्क, कम्युनिटी हॉल, वाकिंग ट्रैक और स्वीमिंग पुल की भी सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है