उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘कांग्रेसी गैंग’ देश में तुष्टीकरण का जहर घोल रहा है. एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण का हक-अधिकार छीन कर एक विशेष समुदाय को देना चाहता है. ऐसे में हमें भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और परिवारवाद की सोच को सत्ता में आने से रोकना है. श्री धामी गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री धामी ने कहा : पहले भारत कमजोर हाथों में था, लेकिन अब भारत मजबूर नहीं मजबूत हाथों में है. अपने 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया है. नरेंद्र मोदी ने एक प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि अभिभावक के रूप में देश और देश के नागरिकों की चिंता की. लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलायीं. यह योजनाएं गारंटी के रूप में जनता तक पहुंच रही हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का सौभाग्य भी नरेंद्र मोदी के शासनकाल में हुआ. उन्होंने कहा : एक तरफ भाजपा विकास के लक्ष्य पर काम कर रही है, दूसरी तरफ घोटालेबाज और भ्रष्टाचारियों की फौज है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. कांग्रेस ने 60 साल तक देश के गरीबों की गाढ़ी कमाई से अपनी तिजोरियां भरीं. सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाया. यही काम आज झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. पिछले 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है. अगले तीन वर्षों में भारत दुनिया की तीन ताकतवर देशों के साथ खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का उत्साह दिख रहा है, उससे मुझे उम्मीद है कि झारखंड की 14 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी. इस बार संजय सेठ पिछले चुनाव से ज्यादा वोट लाकर रिकॉर्ड मत से जीतनेवाले हैं. सभा को नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद संजय सेठ, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह ने भी संबोधित किया. इसके बाद सांसद संजय सेठ रोड शो करते हुए नामांकन करने उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने नामांकन दाखिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है