11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में आउटर रिंग रोड जरूरी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इसके निर्माण को लेकर मिले सांसद संजय सेठ

रांची की बढ़ती आबादी को देखते हुए आउटर रिंग रोड की मांग को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने रांची में आउटर रिंगरोड निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा.

Ranchi News: रांची की बढ़ती आबादी को देखते हुए आउटर रिंग रोड की मांग को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सांसद ने रांची में झारखंड का पहला एलिवेटेड कॉरीडोर के निर्माण कार्य की स्वीकृति व निर्माण कार्य आरंभ होने की खुशी में रांची की जनता के तरफ से उनका अभिनंदन किया. सांसद ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि देश के विकास की गति को रफ्तार देने के लिए आपने राजमार्गों के निर्माण को जो गति प्रदान की है, वह बहुत ही प्रशंसनीय है.

सांसद संजय सेठ ने दिया ज्ञापन

मुलाकात के दौरान मंत्री को दिए ज्ञापन में सांसद ने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है. पूर्व में यहां एक रिंग रोड का निर्माण किया गया है, परंतु अब रिहायशी इलाकों के बढ़ने के कारण यह आबादी रिंग रोड तक पहुंच गई है. इस परिस्थिति में सांसद ने आने वाले 30 सालों को देखते हुए रांची में एक आउटर रिंग रोड की निर्माण की आवश्यकता महसूस होने की बात कही और इसके लिए पहल का आग्रह किया.

आउटर रिंग रोड का हो निर्माण

सांसद संजय सेठ ने कहा कि जनहित में यह बहुत आवश्यक भी है. इसके निर्माण से राजधानी के विकास की गति को और तेज किया जा सकेगा. यहां के नागरिकों को सुगम यातायात के बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जा सकेगा. उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि रांची में एक बेहतर आउटर रिंग रोड का निर्माण हो, इसके लिए संबंधित विभाग और अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें ताकि रांची की जनता को आउटर रिंग रोड के रूप में एक बेहतर उपहार मिल सके. आने वाले 30 साल को देखते हुए रांची के विकास को लेकर नया आयाम लिखा जा सके. केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में सकारात्मक पहल करने की बात सांसद से कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें