18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची नगर निगम की अनुमति के बिना चल रहे वाटर बॉटलिंग प्लांट पर होगी कार्रवाई

प्रशासक ने कहा कि वाटर बॉटलिंग प्लांट के अलावा निगम की टीम अवैध वाटर कनेक्शनों की भी जांच करेगी. ऐसे लोगों से भी जुर्माना वसूला जायेगा. जिन घरों में वैध कनेक्शन है, लेकिन उन्होंने वाटर मीटर नहीं लगाया है.

रांची : रांची नगर निगम की अनुमति (लाइसेंस) के बिना शहर के गली-मोहल्लों में चल रहे वाटर बॉटलिंग (जार वाटर) प्लांट पर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए निगम वाटर सप्लाई मॉनीटरिंग कमेटी का गठन करेगा. कमेटी के सदस्य शहर के हर गली-मोहल्ले में घूम-घूमकर यह देखेंगे की किन प्लांटों ने नगर निगम से एनओसी लिया है. जिनके पास एनओसी नहीं होगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त आदेश प्रशासक अमित कुमार ने दिया. श्री कुमार गुरुवार को शहर में जलसंकट की समीक्षा कर रहे थे.

प्रशासक ने कहा कि वाटर बॉटलिंग प्लांट के अलावा निगम की टीम अवैध वाटर कनेक्शनों की भी जांच करेगी. ऐसे लोगों से भी जुर्माना वसूला जायेगा. जिन घरों में वैध कनेक्शन है, लेकिन उन्होंने वाटर मीटर नहीं लगाया है. ऐसे घरों में निगम की टीम मीटर लगाने का काम करेगी. बैठक में उप प्रशासक अनवर हुसैन, निगम वाटर बोर्ड के अभियंता, पीएचइडी के अभियंता व जुडको के पदाधिकारी थे.

ड्राई जोन वाले मोहल्लों की सूची तैयार करें :

प्रशासक ने निगम के कर्मियों को निर्देश दिया कि ऐसे मोहल्लों की सूची तैयार करें, जहां गर्मी के दिनों में बोरवेल सूख जाता है. ऐसे मोहल्लों में टैंकर से सुगमता से जलापूर्ति की जाये, इसका प्लान तैयार करें.

जल ही जीवन है थीम पर चलेगा जागरूकता अभियान :

प्रशासक ने कहा कि लोग पानी का महत्व समझें, इसके लिए नगर निगम एसएचजी ग्रुप की महिलाओं के माध्यम से जल ही जीवन थीम पर मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलायेगा. इस दौरान लोगों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग कराने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा.

सप्लाई वाटर नहीं आने वाले मोहल्लों का निरीक्षण करें :

बैठक में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जिन मोहल्लों में सप्लाई वाटर नहीं आ रहा है. ऐसे मोहल्लों का ऑन स्पॉट निरीक्षण कर समस्याओं का निदान करें. ताकि, गर्मी में इन मोहल्लों में निर्बाध जलापूर्ति की जा सके. प्रशासक ने एलएंडटी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि जिन घरों में मीटर नहीं लगा है, वहां मीटर लगाकर इसकी वार्ड वार सूची निगम को उपलब्ध करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें