एक अगस्त से रांची नगर निगम व आरआरडीए में नये नियम से नक्शे पास किये जा रहे हैं. लेकिन सॉफ्टवेयर में आ रही परेशानी के कारण पिछले 22 दिनों में अब तक 28 नक्शे ही पास किये गया है. इन 28 नक्शों में 25 नक्शा नगर निगम व तीन नक्शों की स्वीकृति आरआरडीए द्वारा दी गयी है. ज्ञात हो कि दोनों ही जगह पर करीब 420 नक्शे पिछले आठ माह से पेंडिंग थे. हाइकोर्ट के आदेश के बाद नये सिरे से इनके निबटारे का काम शुरू तो हुआ, लेकिन तकनीकी अड़चन के कारण नक्शों के निबटारे का प्रोसेस काफी स्लो है.
नक्शा स्वीकृति का कार्य कैसे सरल तरीके से हो, इसके लिए सोमवार को नगर निगम सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें आर्किटेक्टों ने नये सिस्टम से पास हो रहे नक्शों के बारे में विचार रखे. आर्किटेक्टों ने कहा कि नयी व्यवस्था में नक्शा की जांच पहले हो रही है.
बाद में निगम के जेइ स्पॉट वेरिफिकेशन के लिए आ रहे हैं. इससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस पर टाउन प्लानर अरुण कुमार ने कहा कि अगर इसमें किसी प्रकार की परेशानी आयेगी, तो हम ज्वाइंट इंस्पेक्शन भी करवा सकते हैं. इससे इस प्रकार की विसंगति पर रोक लगेगी. जानकारी के अनुसार आर्किटेक्टों ने इस दौरान जी प्लस टू के नक्शा को भी स्वीकृति के लिए नगर आयुक्त के पास भेजे जाने पर आपत्ति जतायी.