रांची नगर निगम के सहायक प्रशासक ही करेंगे अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य, शहर को चार जोन में बांटा गया

अतिक्रमण अभियान के दौरान निगम के इंफोर्समेंट अफसर शामिल तो होंगे, लेकिन किसी प्रतिष्ठान से जुर्माना नहीं वसूलेंगे. इंफोर्समेंट अफसर अब केवल अभियान में साथ रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2023 12:51 PM
an image

रांची शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य अब नगर निगम के सहायक प्रशासक करेंगे. शहर के हर कोने में यह अभियान चले, इसके लिए पूरे शहर को चार जोन में बांटा गया है. हर प्रशासक को एक-एक जोन का प्रभार दिया गया है. इस संबंध में निगम के अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने आदेश जारी किया है. इस दौरान सड़कों पर अवैध रूप से लगी दुकान, अवैध रूप से पार्क वाहन और सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल गिराने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. खुले में कचरा फेंकनेवालों को ऑनस्पॉट चालान भी थमाया जायेगा. सहायक प्रशासक दिन भर जहां भी अभियान चलेगा, प्रतिदिन उसकी सूचना शाम को निगम को उपलब्ध करायेंगे.

इंफोर्समेंट अफसर अब केवल सहयोग करेंगे :

अभियान के दौरान निगम के इंफोर्समेंट अफसर शामिल तो होंगे, लेकिन किसी प्रतिष्ठान से जुर्माना नहीं वसूलेंगे. इंफोर्समेंट अफसर अब केवल अभियान में साथ रहेंगे.

Also Read: झारखंड के 103 सीओ व तीन बंदोबस्त पदाधिकारियों का तबादला, जानें कौन कहां गये
फील्ड में जुर्माना वसूलने पर रोक :

नगर निगम के सहायक प्रशासक भी अब फील्ड में किसी से ऑन स्पॉट जुर्माना नहीं वसूल पायेंगे. वह केवल संबंधित व्यक्ति, वाहन या प्रतिष्ठान को जुर्माने की रसीद थमायेंगे. फिर संबंधित प्रतिष्ठान या व्यक्ति इस राशि को निगम में आकर जमा कर सकेगा. या फिर निगम की वेबसाइट पर जाकर अपना जुर्माना ऑनलाइन जमा करेगा.

Exit mobile version