20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की बदलेगी सूरत, नगर निगम की बैठक में पेश हुआ 2022-23 का बजट, जानें पूरी योजना

रांची की तस्वीर जल्द ही बदल जाएगी. कल रांची नगर की बैठक में 2707 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है. इसमें किन चीजों पर बजट की राशि खर्च होगी उसके लिए निर्धारित फंड की गयी है

रांची : राजधानी रांची आनेवाले दिनों में स्वच्छ और स्वस्थ होगी. शहर का कोना-कोना साफ-सुथरा दिखाई देगा. वहीं, मच्छरों का प्रकोप भी कम होगा, क्योंकि नगर निगम अत्याधुनिक मशीन खरीदेगा. शहर की सूरत बदलने के लिए रांची नगर निगम ने शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में 2707 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है. पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार के बजट में 152 करोड़ रुपये की वृद्धि की गयी है.

53.26 करोड़ से संवरेंगे स्लम

राजधानी के शहरी क्षेत्र के स्लम मोहल्ले को डेवलप करने पर 53.26 करोड़ का व्यय किया जायेगा. इसके लिए ‘अर्बन पुअर फंड’ के नाम से राशि आवंटित की गयी है. इस राशि से इन मोहल्लों में विकास कार्य किया जायेगा. इसके तहत इन मुहल्लों में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी.

नाली, सड़क, शिक्षा व्यवस्था, जलापूर्ति, सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. इस राशि से इन मोहल्ले में ऐसा कार्य किया जायेगा कि अगले पांच से 10 साल तक उन मुहल्लों में विकास कार्य करने की जरूरत ही न पड़े.

ज्ञात हो कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 की धारा 105(3) के तहत शहर के गरीबों के लिए निगम को अपने स्रोतों से अनुमानित आय का 25 प्रतिशत खर्च स्लम एरिया को विकसित करने के लिए करना है.

बता दें कि डॉ आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में रांची नगर निगम की आय की समीक्षा की गयी. इसमें नगर निगम को होने वाली आय और विभिन्न मदों में खर्च पर मंथन किया गया. बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपने स्रोतों से 266.66 करोड़ रुपये की आय होगी. वहीं, अनुमानित आय से 201.66 करोड़ रुपये खर्च कर राजधानी की सेहत-सूरत संवारने का काम किया जायेगा.

अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2,555 करोड़ का बजट पारित किया गया था, जिसमें 152 करोड़ रुपये की वृद्धि की गयी है. स्वच्छ और स्वस्थ रांची की परिकल्पना को आधार बनाकर बजट तैयार किया गया है. बताया गया कि विभिन्न मदों में मिलनेवाले टैक्स में अपनी हिस्सेदारी को लेकर नगर निगम राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेगा. बैठक में वार्ड के पार्षदों ने भी अपने सुझाव दिये. मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के अलावा अधिकारियों ने इन सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया.

निगम ने इस मद से लगाया है आय का अनुमान

रांची नगर निगम ने आगामी वित्तीय वर्ष में आय के लिए अलग-अलग स्रोत तैयार किया है, जिसमें टैक्स से 104.14 करोड़, निगम की संपत्ति को किराया देकर शुल्क और उपयोगिता कर के तहत 94.91 करोड़, बिक्री व किराया से 2.98 करोड़, राजस्व अनुदान एवं अंशदान से 49.20 करोड़, बैंक व इंवेस्टमेंट से मिलने वाले ब्याज से 4.96 करोड़, निबंधन शुल्क से 6.06 करोड़ और अन्य मदों से 4.41 करोड़ रुपये आय का अनुमान लगाया है.

वेंडिंग जोन पर 26.68 करोड़ रुपये होंगे खर्च

शहर को जाममुक्त बनाने के लिए रांची नगर निगम जगह चिह्नित कर वहां वेडिंग जोन/वेंडर मार्केट बनायेगा. इस योजना पर 26.68 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इन वेंडिंग जोन/वेंडर मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित किया जायेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत लोगों को सशक्त करने के लिए व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण, कौशल विकास व प्रशिक्षण कार्य कर शहर के गरीब तबके के लोगों को संगठित किया जायेगा. इसके लिए इस बजट में 13.20 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है.

आय में वृद्धि के लिए जारी होगा बांड

रांची नगर निगम अपनी आय में वृद्धि लाने के लिए बांड जारी करेगा. बांड के माध्यम से करीब 200 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इस आय से राजधानी का विकास किया जायेगा.

बारिश के पानी को संग्रहित करने पर जोर

राजधानी के कई मोहल्लों में जल संकट और गिरते भू-जलस्तर काे देखते हुए बजट में सीवरेज के साथ-साथ स्टॉर्म वाटर ड्रेन (बारिश के पानी को संग्रहित करने) का भी प्रावधान किया गया है. इसके तहत बरसात के पानी का जमाव और उसकी निकासी के लिए सिस्टम तैयार किया जायेगा.

बजट में इस पर भी दिया गया ध्यान

बजट में रांची वाटर सप्लाई, स्वच्छ भारत मिशन, सीवरेज एंड ड्रेनेज, सिटी बस, नाली की सफाई के लिए सक्शन मशीन की खरीद, अमृत योजना, आपदा प्रबंधन, वार्ड कार्यालय, फुटपाथ, यूरिनल, ट्रैफिक सिस्टम मेंटेनेंस, डीप बोरिंग, ई-रिक्शा आदि पर भी बजट में प्रावधान किया गया है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें