48 करोड़ की लागत से बना रांची नगर निगम भवन जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा

इस भवन की दीवारों से अब तक लगभग आधा दर्जन टाइल्स उखड़ कर गिर चुकी है. हालांकि, यह महज एक संयोग है कि अब तक किसी व्यक्ति पर नहीं गिरी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2023 1:23 PM

रांची रांची नगर निगम भवन का निर्माण 48 करोड़ की लागत से किया गया है. इस भवन को बने हुए अभी सिर्फ दो साल ही हुए हैं, लेकिन भवन की बाहरी दीवारों पर लगायी गयी टाइल्स उखड़ कर गिरने लगी है. निगम कर्मियों की मानें तो यहां हर दिन अपने काम से हजारों लोग आते हैं. ऐसे में टाइल्स गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

अगस्त में बाइक पर गिरी थी टाइल्स :

इस भवन की दीवारों से अब तक लगभग आधा दर्जन टाइल्स उखड़ कर गिर चुकी है. हालांकि, यह महज एक संयोग है कि अब तक किसी व्यक्ति पर नहीं गिरी है. अगस्त माह में एक बाइक की टंकी पर टाइल्स गिरी थी. इससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी.

  • रांची नगर निगम भवन का निर्माण 48 करोड़ की लागत से किया गया है

  • भवन की दीवारों से अब तक आधा दर्जन टाइल्स उखड़ कर गिर चुकी है

  • निगम भवन में बने बाथरूमों में आधे से अधिक नलों में पानी नहीं आता है

अब तक निगम को हैंडओवर नहीं हुआ भवन :

भवन बने हुए दो साल हो गये हैं. लेकिन, अब तक इस भवन को जुडको ने निगम को हैंडओवर नहीं किया है. इधर, दो वर्षों में ही भवन के घटिया निर्माण की पोल खुलने लगी है. भवन में बने बाथरूमों में आधे से अधिक नलों में पानी नहीं आता है. सेंट्रलाइज एसी होने के बाद भी कई फ्लोर पर एसी नहीं चलता है. दीवारों में कई जगह दरारें आ गयी हैं. बारिश में इस भवन में सीपेज भी होता है.

Next Article

Exit mobile version