सड़क किनारे लगने वाले ठेला और वाहन खड़े करने वालों की वजह से लग रहा जाम, रांची नगर निगम बेपरवाह
खेलगांव से जुमार पुल तक सड़क के दोनों ओर बस व ट्रक का अवैध स्टैंड बन गया है. बीआइटी चौक तक सड़क किनारे चार ऑटो स्टैंड है. वहीं, खेलगांव मोड़ से बूटी मोड़ तक जगह-जगह अस्थायी बस स्टैंड बना दिया गया है.
रांची : रांची विकास से लेकर दुर्गा सोरेन चौक तक सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है. वहीं, बीच में डिवाइडर भी बनाया गया है. लेकिन, कोकर से लेकर बीआइटी चौक तक सड़क के दोनों ओर दुकान (ठेला) लगे होने व अवैध तरीके से एक लाइन से वाहन पार्क होने के कारण सड़क चौड़ीकरण का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.
वहीं, खेलगांव से जुमार पुल तक सड़क के दोनों ओर (कुछ जगह छोड़ कर) बस व ट्रक का अवैध स्टैंड बन गया है. बीआइटी चौक तक सड़क किनारे चार ऑटो स्टैंड है. वहीं, खेलगांव मोड़ से बूटी मोड़ तक जगह-जगह अस्थायी बस स्टैंड बना दिया गया है. इस कारण हमेशा जाम लगता रहता है. सुबह में रामगढ़ व हजारीबाग की ओर से आनेवाली बसें बूटी मोड़ स्थित वार मेमोरियल के पास सड़क किनारे खड़ी रहती हैं. वहीं, बूटी मोड़ के दोनों ओर ऑटो स्टैंड है. यहां बस के आने बाद ऑटो चालक यात्री के लिए बीच में ही अपना वाहन लगा देते हैं. इससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है.
ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम बेपरवाह
लोगों को हो रही इस परेशानी से न तो ट्रैफिक पुलिस को मतलब है और न ही नगर निगम को. यही वजह है सड़क किनारे दुकान लगानेवाले और वाहन चालक मनमानी करते हैं और इसका खमियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ता है.
सड़क किनारे महीनों से खड़े हैं वाहन
लोगों ने खराब हो चुके वाहनों को भी सड़क किनारे खड़ा कर छोड़ दिया है. महीनों से एक ही जगह खड़े होने के कारण इस पर धूल की मोटी परत जमा हो गयी है. लेकिन, इसे हटाने को लेकर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. लिहाजा सड़क संकरी हो गयी है और आये दिन जाम लगता रहता है.