रांची : बड़ा तालाब की सफाई के लिए रांची नगर निगम ने 3.15 करोड़ रुपये से एंफिबियस एक्सकेवेटर (तैरने वाली पोकलेन मशीन) की खरीदारी की थी. पिछले सात माह से यह मशीन बड़ा तालाब से गाद निकाल रही है, लेकिन अब तक बड़ा तालाब से पूरी तरह से गाद नहीं निकाला जा सका है. जबकि, तीन माह में ही बड़ा तालाब को गाद मुक्त करने का दावा किया गया था.
गाद निकालने के लिए छह सितंबर 2023 को बड़ा तालाब में इस मशीन को उतारा गया था. तब तत्कालीन सहायक प्रशासक ज्योति कुमार ने कहा था कि यह काफी हाइटेक मशीन है. उन्होंने दावा किया था कि तीन माह में यह मशीन तालाब को पूरी तरह से गाद मुक्त कर देगी. लेकिन, अब तक तालाब से गाद निकालने का काम जारी है.
अब तक 5120 टन निकाला गया गाद :
नगर निगम के अनुसार, अब तक इस पोकलेन मशीन से 5120 टन गाद तालाब से निकाला गया है. तालाब से निकाले गये इस गाद को पहाड़ी के चारों ओर फेंका गया है. इसके अलावा काफी मात्रा में गाद निकाल कर तालाब के किनारे इकट्ठा किया गया है.
प्लानिंग के बिना खरीदी गयी मशीन :
बिना प्लानिंग के खरीदी गयी इस मशीन से न तो ढंग से बड़ा तालाब की सफाई हो रही है और न ही नगर निगम इसका इस्तेमाल दूसरे तालाब की सफाई में कर सकता है. यह मशीन बहुत बड़ी है, इस कारण शहर के अन्य तालाबों तक इसे पहुंचाना मुश्किल है. ऐसे में भविष्य में अब इसका उपयोग केवल शहर के डैमों से गाद निकालने में किया जा सकता है. लेकिन, इसमें भी परेशानी यह है कि अगर यह मशीन डैम के बीच से गाद निकालती है, तो गाद फेंकने के लिए इसे बार-बार किनारे आना पड़ेगा. ऐसे में अनावश्यक ईंधन की खपत होगी.