रांची नगर निगम की टीम के हटते ही सड़क पर फिर कर लिया अतिक्रमण, लगने लगा जाम

अतिक्रमण हटाओ अभियान की सूचना पहले ही लालपुर चौक के समीप फल दुकान लगानेवालों को दे दी गयी थी. नतीजतन इन दुकानदारों ने सोमवार को दुकानें ही नहीं लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2023 12:17 PM

रांची : जिला प्रशासन, नगर निगम व यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को लालपुर मार्केट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के नाम पर यहां केवल खानापूर्ति की गयी. टीम में शामिल पदाधिकारी व पुलिसकर्मी सब्जी व फल विक्रेताओं से आग्रह करते रहे कि दुकान को सड़क से केवल पीछे हटा लें. नतीजा टीम के आदेश पर दुकानदारों ने दुकानें पीछे हटा ली. फिर टीम जैसे ही यहां से गुजर गयी, वापस दुकानदारों ने सड़क पर दुकानें लगा ली. नतीजतन फिर से दिन भर के लिए यह सड़क जाम हो गयी.

फल दुकानदारों व ऑटो चालकों को पहले ही कर दिया गया था सचेत:

अतिक्रमण हटाओ अभियान की सूचना पहले ही लालपुर चौक के समीप फल दुकान लगानेवालों को दे दी गयी थी. नतीजतन इन दुकानदारों ने सोमवार को दुकानें ही नहीं लगायी. वहीं इस चौक पर तैनात ट्रैफिक के सिपाही चौक पर खड़े होने वाले ऑटो चालकों को पहले ही चेता चुके थे कि यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना है. इसलिए आप यहां अभियान चलने तक ऑटो न खड़ा करें. नतीजा ऑटो चालक भी चौक पर ऑटो खड़ा नहीं कर रहे थे.

35 हजार रुपये का जुर्माना वसूला :

अभियान के दौरान डस्टबीन नहीं रखने, बिना अनुमति के विज्ञापन पट्ट लगाने पर 35 हजार का जुर्माना वसूला गया. साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि किसी भी हाल में सड़क पर अतिक्रमण न करें. अन्यथा सामान जब्त कर लिया जायेगा.

दुर्गोत्सव में षष्ठी से दशमी तक 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम

रांची. दुर्गा पूजा के दौरान शहर की व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसे लेकर उप प्रशासक रजनीश कुमार ने नगर निगम के सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर व सिटी मैनेजरों के साथ बैठक की. बैठक में श्री कुमार ने कहा कि अगले एक महीने तक त्योहार है. इसलिए हमें अभी से ही शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट जाना है. आम लोगों को इस दौरान कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए षष्ठी से दशमी तक नगर निगम में 24 घंटे कंट्रोल रूम काम करेगा. इसके लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 0651-2200025 या 9431104429 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

पूजा पंडालों के आसपास व पहुंच पथों पर प्रतिदिन चलायें सफाई अभियान :

श्री कुमार ने कहा कि अभी से ही प्रतिदिन सभी पूजा पंडालों और पहुंच पथों पर कूड़ा उठाव के साथ झाड़ियों की कटाई करें और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें. जिन पूजा पंडालों के आसपास डस्ट की जरूरत है, वहां डस्ट गिराया जाये. विसर्जन कुंड को चिह्नित कर उसे रेड रिबन से घेरा जाये, ताकि लोग पूजन सामग्री को इस कुंड में ही डालें. फिर डाली गयी इस विसर्जन सामग्री का निगमकर्मी उठाव करें.

पदोन्नति को लेकर नगर विकास सचिव को लिखा पत्र

रांची. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने नगर विकास सचिव को पत्र लिखकर निगमकर्मियों को पदोन्नति देने की मांग की है. अपने पत्र में श्री राम ने लिखा है कि निगम की विभिन्न शाखाओं में मैट्रिक एवं इंटर पास कर्मी पिछले कई वर्षों से चतुर्थ वर्ग का कार्य कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version