17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची नगर निगम ने कांके डैम के अतिक्रमणकारियों को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- स्वेच्छा से घर खाली करें

अतिक्रमणकारियों के घरों को तोड़ने का आदेश वर्ष 2021 में तत्कालीन नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने दिया था. इसके विरोध में ये हाइकोर्ट गये थे. हाइकोर्ट ने मामले को सुनने के बाद इन्हें आरआरडीए ट्रिब्यूनल में अपील करने का आदेश दिया

शहर के जलाशयों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रांची नगर निगम फिर से बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने जा रहा है. इसकी शुरुआत कांके डैम से होने जा रही है. इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह ने आदेश जारी कर डैम के 47 लोगों को 72 घंटे के अंदर स्वेच्छा से घर खाली करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर अतिक्रमण कर बनाये गये घरों को बलपूर्वक तोड़ा जायेगा. साथ ही इस पर होनेवाले खर्च की भी वसूली की जायेगी. इन अतिक्रमणकारियों को पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है.

हाइकोर्ट से लेकर ट्रिब्यूनल गये, नहीं मिली राहत :

इन अतिक्रमणकारियों के घरों को तोड़ने का आदेश वर्ष 2021 में तत्कालीन नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने दिया था. इसके विरोध में ये हाइकोर्ट गये थे. हाइकोर्ट ने मामले को सुनने के बाद इन्हें आरआरडीए ट्रिब्यूनल में अपील करने का आदेश दिया. इसके बाद इन लोगों ने आरआरडीए ट्रिब्यूनल में अपील की, लेकिन ट्रिब्यूनल ने भी नगर आयुक्त के आदेश को सही ठहराया. नतीजा निगम ने इन भवनों को खाली करने का आदेश जारी कर दिया.

Also Read: PHOTOS: साहिबगंज में सीएम हेमंत सोरेन ने भरी हुंकार, कहा- राज्य के नौजवान चिंता न करें, सरकार है आपके साथ
इन्हें दिया गया आदेश

निरंजन मेहता, अल्ताफ हुसैन, वेंकटेश्वर गुप्ता, नानो किशोर प्रसाद, कन्हैया लाल, सुषमा पांडेय, उषा किरण, विनिता खन्ना, धर्मेंद्र कुमार, रमेश अग्रवाल, भवन शर्मा, जयनाथ गुप्ता, शिव पूजन शर्मा, कुंदन कुमार, विश्वनाथ ओझा, देव पूजन कुमार सिंह, ओमप्रकाश, चितरंजन चक्रवर्ती, तारकेश्वर तिवारी, राजीव रंजन सिंह, रिंकू देवी, जोगेंद्र शर्मा, विनोद पंडित, रितु देवी, बीरा उरांव, मनोज चौधरी, नवीन वर्मा, सीता देवी, संतोष रविदास, संतेाष, नरेश प्रसाद, अंजू देवी, पिंकी देवी, जतन देवी, गायत्री देवी, ओमप्रकाश सिंह, इंदु देवी, मिथिलेश प्रसाद, नरेश विश्वकर्मा, गुड्डी शर्मा, संजय सिंह, गौतम सिंह, ज्ञान रंजन सिंह, जोगेंद्र सिंह, पूनम झा, अनिता देवी, अरुण गुप्ता व हैप्पी किंगर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें