रांची नगर निगम: होल्डिंग टैक्स भुगतान पर मिल रही 10 फीसदी तक की छूट, ऐसे उठाएं लाभ, ये है लास्ट डेट
रांची नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यमों से होल्डिंग टैक्स के लिए आवेदन और टैक्स का भुगतान लिया जा रहा है. ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स का भुगतान 30 जून तक पूरे वर्ष का टैक्स भुगतान करने पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है.
रांची: आप रांची नगर निगम के क्षेत्र में रहते हैं और होल्डिंग टैक्स का भुगतान करते हैं, तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है. रांची नगर निगम ने सालभर (2023-2024) का होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन व ऑफलाइन भुगतान करने पर छूट दी है. आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द इसका भुगतान कर दें. ऑफलाइन में जहां 5 फीसदी की छूट दी जा रही है, वहीं ऑनलाइन भुगतान करने पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है. 30 जून लास्ट डेट है.
ऑनलाइन भुगतान पर 10 फीसदी की मिल रही छूट
रांची नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यमों से होल्डिंग टैक्स के लिए आवेदन और टैक्स का भुगतान लिया जा रहा है. रांची नगर निगम के प्रशासक के आदेशासनुसार रांची नगर निगम क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स देने वालों के लिए ऑनलाइन भुगतान करने का प्रावधान किया गया है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2023-2024 के ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स का भुगतान 30 जून तक पूरे वर्ष का टैक्स भुगतान करने पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है.
ऑफलाइन भुगतान पर 5 फीसदी की मिल रही छूट
रांची नगर निगम कार्यालय के (JSK) जनसुविधा केन्द्र एवं डोरंडा अंचल के जनसुविधा केन्द्र में भी होल्डिंग टैक्स का भुगतान ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है. इसके तहत पूरे वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 30 जून तक टैक्स के भुगतान किये जाने पर 5 फीसदी की छूट दी जा रही है. रांची नगर निगम में दोनों माध्यमों से भुगतान की सुविधा दी है. रांची नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि इस छूट का लाभ लेने के लिए 30 जून 2023 तक अपने होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर दें.