रांची नगर निगम उड़ा रहा नियमों की धज्जियां, अधिकतर सिटी बसों की फिटनेस फेल
शहर में चल रहीं इन सिटी बसों में हर दिन लोग एक छोर से दूसरी छोर तक सफर करते हैं. शहर में हर जगहों पर ट्रैफिक पुलिस भी है. इनकी आंखों के सामने ये बसें चल रही हैं.
आम आदमी अगर टैक्स न भरे, तो रांची नगर निगम हर तरह से कार्रवाई करने में लग जाता है. बकायेदारों को नोटिस भेज कर बकाये की वसूली करता है. दूसरी ओर निगम खुद नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगा है. ऐसा कर नगर निगम आम लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है. प्रभात खबर ने पड़ताल में पाया कि शहर में चल रहीं अधिकतर सिटी बसों का फिटनेस फेल होने के साथ-साथ टैक्स भी फेल (बिना टैक्स चुकाये) है. कुल 15 बसों की पड़ताल की गयी, जिनमें से चार बसों का फिटनेस फेल और 11 बसों का टैक्स फेल पाया गया. अन्य कागजात अपडेट मिले.
जिम्मेदार कुछ नहीं करते :
शहर में चल रहीं इन सिटी बसों में हर दिन लोग एक छोर से दूसरी छोर तक सफर करते हैं. शहर में हर जगहों पर ट्रैफिक पुलिस भी है. इनकी आंखों के सामने ये बसें चल रही हैं. लेकिन, जिम्मेदार इन बसों के कागजात की न तो जांच करते हैं और न ही ऐसे बसों पर कोई कार्रवाई की जाती है. इन बसों की जांच की जाये, तो यह संख्या और बढ़ सकती है.
क्या है जुर्माना : फिटनेस फेल में पहली बार पकड़े जाने पर 2,000 रुपये और दूसरी बार पकड़े जाने पर 5,000 रुपये जुर्माना किया जाता है. जबकि, टैक्स फेल के मामले में पकड़े जाने पर एक साल का टैक्स और 100 प्रतिशत जुर्माना किया जाता है. दूसरी बार पकड़े जाने पर एक साल का टैक्स और 200 प्रतिशत जुर्माना का प्रावधान है. इसमें बकाये टैक्स का भुगतान भी करना होगा.
गाड़ियों की फिटनेस जांच में देखा जाता है कि उक्त वाहन सड़कों पर चलने लायक है या नहीं. व्यावसायिक वाहनों का आठ साल तक दो-दो साल के अंतराल पर और 10 साल से अधिक होने पर हर साल फिटनेस जांच अनिवार्य है.
मुकेश कुमार एमवीआइ
मेरी जानकारी में सभी बसों का टैक्स अप टू डेट है. अब अगर किसी बस का फेल है, तो उसे अप टू डेट करवाया जायेगा.
-संदीप कुमार
सिटी मैनेजर
वाहन नंबर फेल
JH01AF7044 फिटनेस
JH01AF7023 फिटनेस
JH01AF7039 फिटनेस
JH01AF6962 फिटनेस
JH01CK7675 टैक्स
JH01CK8339 टैक्स
JH01CK2160 टैक्स
JH01CK8734 टैक्स
JH01CK4260 टैक्स
JH01CK5888 टैक्स
JH01CK5695 टैक्स
JH01CK3915 टैक्स
JH01CK8339 टैक्स
JH01CK3278 टैक्स
JH01CK3523 टैक्स
रांची में ही पदस्थापित रहेंगे एमवीआइ अजय कुमार
एमवीआइ अजय कुमार (संविदा पर कार्यरत) अब रांची में ही पदस्थापित रहेंगे. इससे संबंधित कार्यालय आदेश परिवहन विभाग ने शुक्रवार को जारी कर दिया है. रांची में दो एमवीआइ मुकेश कुमार और अजय कुमार रहेंगे. जल्द ही दोनों एमवीआइ के कार्यों का बंटवारा कर दिया जायेगा. मालूम हो कि अजय कुमार का स्थानांतरण पिछले दिनों सिमडेगा किया गया था.लेकिन, अब वे वहां नहीं जायेंगे. वहीं, लोहरदगा के एमवीआइ सिरिल संतोष बेसरा अपने कार्यों के अलावा सिमडेगा के प्रभार में अगले आदेश तक रहेंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.