फुटपाथ दुकानदारों की वजह से रांची के मेन रोड में लग रहा जाम, नगर निगम नहीं उठा रहा ठोस कदम
मंदिर की दूसरी ओर वाहन पार्किंग के बाहर चश्मा, घड़ी, बेल्ट और पर्स बेचने वालों का कब्जा है. रोज शाम को तो इस सड़क के आधे हिस्से पर दुकानें सज जाती हैं.
राजधानी के मेन रोड में सड़क किनारे सजनेवाले बाजार और अवैध पार्किंग के कारण दिनभर जाम लग रहा है. इससे सड़क से होकर आवागमन करनेवाले लोग परेशान रहते हैं. सबसे मुख्य सड़क की इतनी खस्ता हालत होने पर भी इसे अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन या नगर निगम कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. ऐसे में रोज यहां से वाहन रेंगते हुए गुजरते हैं.
अलबर्ट एक्का से डेली मार्केट चौक का बुरा हाल :
अलबर्ट एक्का चौक से लेकर डेली मार्केट तक एक किनारे में लाइन से दुकानें लगायी जाती हैं. इसमें सर्जना चौक से संकट मोचन हनुमान मंदिर के बगल तक ठेला पर कपड़ा बेचने वालों का तांता लगा रहता है. मंदिर की दूसरी ओर वाहन पार्किंग के बाहर चश्मा, घड़ी, बेल्ट और पर्स बेचने वालों का कब्जा है. रोज शाम को तो इस सड़क के आधे हिस्से पर दुकानें सज जाती हैं.
खटिया बाजार से लगता है जाम, हटाने पर दुकानदार करते हैं विवाद :
डेली मार्केट के सामने खटिया बाजार (कपड़ा बाजार) के कारण हमेशा जाम लगा रहता है. इसे हटाने के लिए जब निगम की टीम या पुलिस पहुंचती है, तो दुकानदार विवाद खड़ा कर देते हैं. जिससे निगम भी वहां पर अतिक्रमण नहीं हटाता है.
हालांकि ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने स्पष्ट आदेश दिया था कि अगर किसी भी दुकानदार ने व्हाइट लाइन से आगे दुकान लगायी, तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा या कपड़े आदि जब्त कर लिये जायेंगे. उस आदेश को धत्ता बताते हुए दुकानदार आधी सड़क तक फैलाकर अपनी दुकानें लगाते हैं. वहां पर ज्यादातर समय खरीदारी करनेवालों की भीड़ लगी रहती है.
रोज लाखों का कारोबार, पर चार वाहन पार्क करने की भी जगह नहीं :
अलबर्ट एक्का चौक से लेकर एकरा मस्जिद चौक तक ऐसे दर्जनों प्रतिष्ठान हैं, जिनका रोज का लाखों का कारोबार है. लेकिन इनमें चार पहिया वाहन पार्क करने की जगह छोड़ दें, तो दोपहिया पार्क करने की भी जगह नहीं है. नतीजा यहां जो भी लोग आते हैं, वह सड़क पर ही वाहन पार्क कर खरीदारी करते हैं. इसलिए भी यहां जाम लगता रहता है. सबसे ज्यादा प्रभावित पैदल चलनेवाले होते हैं. कभी-कभी जाम के कारण ऐसी स्थिति हो जाती है कि पैदल चलने की भी जगह नहीं होती है.
वेंडर मार्केट में दुकान ली, फिर भी सड़क पर बिक्री
कचहरी से सर्जना चौक तक की सड़क को जहां निगम ने नो वेंडिंग जोन बनाया था, वहां भी धड़ल्ले से दुकानें लगायी जा रही हैं. इस सड़क के 400 फुटपाथ दुकानदारों को निगम ने वेंडर मार्केट में भी दुकानें आवंटित की हैं. लेकिन ये खुद अपनी दुकान को किराया पर लगाकर फुटपाथ पर आ गये हैं. ऐसे में जाम की समस्या बनी हुई है.