रांची : शहर के लोगों को सड़क, नाली, बेहतर साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के एवज में नगर निगम हर घर से होल्डिंग टैक्स वसूलता है. इस राशि से शहर में विकास कार्यों के साथ-साथ नगर निगम अपने कर्मियों को वेतन देता है. अगर आम लोग समय पर टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं, तो टैक्स वसूलने के लिए निगम संबंधित घर मालिक को नोटिस के साथ-साथ संपत्ति जब्त करने की चेतावनी देता है. वहीं, शहर के कई ऐसे सरकारी प्रतिष्ठान हैं, जिन पर नगर निगम का करोड़ों रुपये टैक्स बकाया है. लेकिन, नगर निगम ऐसे प्रतिष्ठानों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा है.
नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के सिर्फ 18 सरकारी प्रतिष्ठानों पर ही 66 करोड़ टैक्स बकाया है. यह बकाया वर्ष 2016 यानी पिछले सात सालों से है. समय पर ये प्रतिष्ठान-भवन टैक्स का भुगतान करें, इसके लिए नगर निगम ने इन्हें कई बार नोटिस भी दिया है. लेकिन, न तो ये नोटिस का जवाब देते हैं और न ही टैक्स का भुगतान करते हैं.
ये हैं बड़े बकायेदार नाम
बकाया राशि
एचइसी 33.88 करोड़
खेलगांव 10.35 करोड़
बिरसा मुंडा जेल 3.62 करोड़
पंडरा बाजार 4.30 करोड़
बिरसा मुंडा स्टेडियम
मोरहाबादी 2.78 करोड़
सदर अस्पताल 1.90 करोड़
एनएचएम नामकुम 1.19 करोड़
जिला नजारत व जिला प्रशासन 1.68 करोड़
इंदिरा पैलेस हिनू 75 लाख
प्रोजेक्ट व अन्य भवन 73 लाख
कुसई कॉलोनी 31 लाख
एस्ट्रोटर्फ हॉकी
स्टेडियम मोरहाबादी 53 लाख
Also Read: रांची नगर निगम की टीम के हटते ही सड़क पर फिर कर लिया अतिक्रमण, लगने लगा जाम
छठ से पहले शहर के सभी घाट चकाचक हों, इसको लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शहर के सभी तालाबों (जहां दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन हुआ है) से गुरुवार से प्रतिमाओं के अवशेष निकालने का अभियान शुरू कर दिया गया है. नगर निगम की ओर से बड़ा तालाब, लाइन टैंक तालाब, कांके डैम, धुर्वा डैम सहित अन्य जलाशयों से जेसीबी के माध्यम से प्रतिमाओं के अवशेष निकाले जा रहे हैं. शुक्रवार तक शहर के सारे तालाबों से प्रतिमाओं के अवशेष व पूजन सामग्री निकाल लिये जायेंगे. निगम काली पूजा के बाद फिर से सभी छठ घाटों में सफाई अभियान चलायेगा. ताकि, छठ से एक दिन पहले शहर के सभी छठ घाट श्रद्धालुओं को चकाचक मिले.
घाटों पर चेंजिंग रूम व लाइटिंग की व्यवस्था होगी :
निगम इस बार छठ घाटों की सफाई के लिए सुपरवाइजरों के साथ वरीय पदाधिकारियों को भी टैग करेगा. न केवल छठ घाटों की सफाई होगी, बल्कि पहुंच पथों की सफाई के साथ-साथ सभी प्रमुख छठ घाटों पर चेंजिंग रूम व आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी.