रांची नगर निगम ने शुरू की डेड बॉडी फ्रीजर देने की पहल, वार्ड पार्षदों ने इस उद्देश्य से की थी मांग

रांची नगर निगम ने वार्ड पार्षदों को डेड बॉडी फ्रीजर देने की पहल शुरू कर दी है. अब तक 10 वार्ड पार्षदों को डेड बॉडी फ्रीजर दिया जा चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2021 1:14 PM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : रांची नगर निगम ने वार्ड पार्षदों को डेड बॉडी फ्रीजर देने की पहल शुरू कर दी है. अब तक 10 वार्ड पार्षदों को डेड बॉडी फ्रीजर दिया जा चुका है.आनेवाले दिनों में सभी पार्षदों को फ्रीजर उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें शव को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है.

पार्षदों ने की थी मांग :

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पार्षदों ने डेड बॉडी फ्रीजर की मांग की थी. उनका कहना था कि शहर में हर दिन दर्जनों लोगों की मौत कोरोना से हो रही है. इनमें से कई लोग ऐसे हैं, जिनके परिजन दूसरे शहर या फिर विदेश में रह रहे हैं.

ऐसे में उनसे संपर्क करने पर वे एक से दो दिन तक शव को सुरक्षित रखने का आग्रह कर रहे थे, ताकि वे आकर अंतिम दर्शन कर सकें. लेकिन शव को सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण मजबूरी में ऐसे शवों का अंतिम संस्कार कर दिया जा रहा था. अब डेड बॉडी फ्रीजर मिलने से इस समस्या से छुटकारा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version