झारखंड की राजधानी रांची स्थित फल व सब्जी मंडियों से निकलने वाले वेस्ट (अवशेष) से रांची नगर निगम खाद बनायेगा. इसको लेकर नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट व कर्बला चौक स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन में कंपोस्टिंग मशीन लगायी गयी है. दोनों कंपोस्टिंग मशीन का उद्घाटन मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी ने किया.
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि शहर की फल व सब्जी मंडियों से प्रतिदिन काफी मात्रा में अवशेष निकलते हैं. कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण इसे खुले में फेंक दिया जाता था. लेकिन, अब इस वेस्टेज से खाद बनाया जायेगा. रांची के डिप्टी मेयर ने कहा कि इस पहल से क्लीन व ग्रीन सिटी का मिशन पूरा होगा.
उन्होंने कहा कि खाद की बिक्री के लिए स्वयं सहायता समूह (एसएचजी ग्रुप) की महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. इससे निगम के राजस्व में भी वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में दो जगहों पर मशीन लगायी गयी है. अगर यह सफल रहा, तो शहर की अन्य सब्जी व फल मंडियों में भी कंपोस्टिंग मशीन लगायी जायेगी.
प्रतिदिन 500 व 1500 किलो खाद बनाने की है क्षमता
नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में लगायी गयी कंपोस्टिंग मशीन की क्षमता 24 घंटे में 500 किलो खाद बनाने की है. वहीं, कर्बला चौक के पास लगायी गयी मशीन की क्षमता 1,500 किलो खाद बनाने की है. एक बार मशीन में वेस्टेज डालने के बाद 24 घंटे के अंदर मशीन उसे खाद में परिवर्तित कर देगी.
कमाई का एक हिस्सा एसएचजी ग्रुप को दिया जायेगा
सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से उक्त खाद की बिक्री नगर निगम करवायेगा. वहीं, कचहरी स्थित बीज भंडार की दुकानों से भी नगर निगम ने संपर्क किया है. खाद से हुई कमाई का एक हिस्सा इन एसएचजी ग्रुप की महिलाओं को दिया जायेगा. कंपोस्टिंग मशीन के उद्घाटन के मौके पर पार्षद नाजिमा रजा, जेरमिन टोप्पो, सुनील यादव, सिटी मैनेजर संदीप कुमार, सिटी मिशन मैनेजर श्रद्धा महतो व अन्य उपस्थित थे.
Also Read: ठेकेदारों की मनमानी रोकेगा रांची नगर निगम, बस स्टैंडों व पार्किंग स्थल में मिलेगी ये सुविधा