Ranchi news : विज्ञापन एजेंसियों पर रांची नगर निगम का तीन करोड़ रुपये से अधिक का बकाया
नगर निगम ने नोटिस भेज कर सात दिनों में बकाया राशि जमा करने को कहा. निगम ने कहा कि बकाया राशि का भुगतान नहीं करनेवाली एजेंसियों को काली सूची में डाला जायेगा.
रांची. रांची नगर निगम क्षेत्र में होर्डिंग लगाकर विज्ञापन एजेंसियां हर माह लाखों रुपये कमा रही हैं. लेकिन, नगर निगम को इन एजेंसियों से फूटी कौड़ी भी नहीं मिल रही है. हालत यह हो गयी है कि इन विज्ञापन एजेंसियों पर नगर निगम का बकाया तीन करोड़ से अधिक हो गया है. अत्यधिक बकाया होने के बाद अब नगर निगम की नींद खुली है. निगम ने ऐसी एजेंसियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि बकाया राशि का भुगतान नहीं करनेवाली एजेंसियों को काली सूची में डाला जायेगा. साथ ही उनके विज्ञापन की संरचना को तोड़ते हुए उसे जब्त कर लिया जायेगा.
किस एजेंसी पर कितना है बकाया
एजेंसी का नाम बकाया राशिस्ट्रोक्स एडवरटाइजिंग : 75.55 लाख
ओमेड कंसल्टेंट : 65.70 लाखमेसर्स आरडीएस : 39.61 लाखस्ट्रोक्स एडवरटाइजिंग : 36.62 लाखपोद्दार एंड एसोसिएट : 35.74 लाख
सेलवेल एडवरटाइजिंग: 31 लाखप्राइम साइट : 21.95 लाखराज आउटडोर : 18.22 लाखजैक इंटरनेशनल : 15.46 लाख
स्टार मीडिया : 15 लाखआदित्या एड : 13.30 लाखमेसर्स आरडीएस : 10.42 लाखराज आउटडोर : नौ लाख
स्काई फ्लायर : 2.21 लाखक्या कहते हैं अधिकारी
सभी बकायेदार एजेंसियों को नगर निगम द्वारा नोटिस दिया जा चुका है. अगर वे समय पर पैसे का भुगतान नहीं करते हैं, तो निगम विधि सम्मत कार्रवाई करने को बाध्य होगा.
संजय कुमार, अपर प्रशासक
सभी एजेंसियां समय पर ही पैसे का भुगतान करती हैं. लेकिन, निगम की मनमानी के कारण यह काम फंसा हुआ है. नियमानुसार होर्डिंग की दर हर पांच साल में 10 प्रतिशत बढ़ना चाहिए. लेकिन, निगम हर साल 10 प्रतिशत की वृद्धि कर रहा है. इसलिए मामला फंसा हुआ है.राजीव चटर्जी, अध्यक्ष, झारखंड स्टेट आउटडोर एडवरटाइजिंग एसोसिएशनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है