रांची नगर निगम की स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण ने अपने घर के सामने ही सड़क पर करायी बोरिंग, होगी कार्रवाई

लोगों ने बोरिंग कराते वक्त स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण से इसकी शिकायत भी की, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. लोगों का कहना है कि नगर निगम ने ही आम लोगों के लिए नियम बनाया है कि बिना अनुमति के बोरिंग नहीं करानी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2023 6:53 AM

रांची. नगर निगम की स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी ने अपने मोहल्ले (आर्यपुरी मोहल्ला) में बीच सड़क पर बोरिंग करायी है. जिससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी और आक्रोश है. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नगर आयुक्त शशिरंजन से की है. लोगों ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले की संकरी सड़क में बोरिंग करा दी गयी है. इससे आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बच्चों के साथ भी हादसा हो सकता है. इधर, रांची नगर निगम के अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि सड़क पर बोरिंग कराने की अनुमति किसी को नहीं है. अगर किसी ने ऐसा किया है, तो उस पर कार्रवाई होगी. चाहे वह निगम का ही कोई अधिकारी क्यों न हो.

स्वास्थ्य पदाधिकारी ने की शिकायत की अनसुनी

लोगों ने बोरिंग कराते वक्त स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण से इसकी शिकायत भी की, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. लोगों का कहना है कि नगर निगम ने ही आम लोगों के लिए नियम बनाया है कि बिना अनुमति के बोरिंग नहीं करानी है. ऐसा कराने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा और बोरिंग करनेवाले वाहन को भी जब्त कर लिया जायेगा, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण ने नहीं रिसीव किया फोन

इधर, जब स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण से उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर 9431115817 पर कई बार संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

सड़क पर बोरिंग की अनुमति नहीं, होगी कार्रवाई

रांची नगर निगम के अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि सड़क पर बोरिंग कराने की अनुमति किसी को नहीं है. अगर किसी ने ऐसा किया है, तो उस पर कार्रवाई होगी. चाहे वह निगम का ही कोई अधिकारी क्यों न हो.

Next Article

Exit mobile version