Ranchi news : पूरे राज्य में जल्द हो नगर निकाय चुनाव : रांची सिटीजन फोरम
बैठक में फोरम के 53 वार्ड के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान सदस्यों ने लंबे समय से झारखंड में नगर निकाय चुनाव नहीं होने पर चिंता जतायी.
रांची. रांची सिटीजन फोरम की बैठक रविवार को होटल द पार्क रिट्रीट, बिरसा चौक में दीपेश कुमार निराला की अध्यक्षता में हुई. बैठक में फोरम के 53 वार्ड के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान सदस्यों ने लंबे समय से झारखंड में नगर निकाय चुनाव नहीं होने पर चिंता जतायी. साथ ही सरकार से रांची सहित पूरे राज्य में जल्द से जल्द नगर निकाय का चुनाव कराने की मांग की. बैठक में रांची शहर में व्याप्त समस्याओं व उसके निदान पर चर्चा हुई.
फोरम का विस्तार किया गया
इस मौके पर फोरम का विस्तार किया गया. वार्ड नंबर 14 में प्रवीण प्रसाद को वार्ड संयोजक, वार्ड नंबर 29 में कुशाग्र सिंह, वार्ड 35 में जितेंद्र कुमार सिंह को वार्ड संयोजक मनोनीत किया गया. बैठक में उमाशंकर सिंह, रेणुका तिवारी, विनोद जैन बेगवानी, हरीश नागपाल, विवेक कुमार, मृदुला संतोष, शाहिद आलम, रवि दत्त, प्रवीण प्रसाद, जितेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार सोनी, अमरेश कुमार झा, निखिल कुमार राय, अमरनाथ चौबे, सुजीत कुमार, रंजीत कुमार, शेखर कुमार, विनोद कुमार यादव, आशीष कुमार, बंटी तिवारी, मीना कुमारी, निशांत चौहान, कुशाग्र सिंह, ओम प्रकाश सर्राफ, संतोष ठाकुर, रितेश कुमार, रामरूप पांडेय, संजय कुमार, अलका महतो, स्वाति प्रिया, प्रिया रंजन झा, संजय कुमार दास आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है