रांची के रतन हाइट परिसर में निर्माण कार्य पर रोक, रांची नगर निगम आयुक्त ने दिया ये निर्देश

बिल्डर बीकेएस कंस्ट्रक्शन की मनमानी से रतन हाइट अपार्टमेंट पर खतरा मंडरा रहा है. बिल्डर द्वारा अपार्टमेंट निर्माण के लिए की गयी खुदाई के कारण 12 मंजिला इमारत रतन हाइट की दीवार पर दरारें आ गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2023 9:56 AM

अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने मंगलवार को रतन हाइट के पास हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर मौजूद बिल्डर के लोगों को तत्काल काम बंद कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बिल्डर के लोगों से कहा कि वह अपने सारे कागजात निगम में जमा करायें. साथ ही जिस जगह पर मिट्टी धंसी है, वहां तत्काल गार्डवाल का निर्माण करें. जिससे भू-धंसान जैसी स्थिति न उत्पन्न हो.

बताते चलें कि बिल्डर बीकेएस कंस्ट्रक्शन की मनमानी से रतन हाइट अपार्टमेंट पर खतरा मंडरा रहा है. बिल्डर द्वारा अपार्टमेंट निर्माण के लिए की गयी खुदाई के कारण 12 मंजिला इमारत रतन हाइट की दीवार पर दरारें आ गयी हैं. वहीं खोदे गये गड्ढे में कार गिर गयी.

सामने के हिस्से को बताया गया था ओपेन स्पेस :

इधर, रतन हाइट अपार्टमेंट के लोगों ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान फ्लैटधारी जे जयपुरियार ने कहा कि नरेंद्र बुटाला ने अपार्टमेंट बनाकर फ्लैट बेचा था. उस समय सामने के हिस्से को ओपेन स्पेस बताते हुए पार्क, वाटर रिचार्ज पिट और अन्य नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी. लेकिन कुछ साल पहले उक्त जमीन बीकेएस कंस्ट्रक्शन को दे दी गयी. इस मामले को लेकर हम लोग हाइकोर्ट जायेंगे.

40 कट्ठा में मेरा नक्शा पास हुआ है. उसी में हम भवन का निर्माण करा रहे हैं. लेकिन रतन हाइट के निवासी इसमें अनावश्यक रूप से विवाद पैदा कर रहे हैं. जिस जमीन को ओपेन स्पेस कहकर विवाद पैदा किया गया है, उसका केस हमने दो-दो बार जीता है. आखिरकार हम अपनी यह जमीन क्यों छोड़ेंगे.

विजय साहु, प्रोपराइटर

बीकेएस कंस्ट्रक्शन

Next Article

Exit mobile version