स्ट्रीट लाइट से जुड़ी किसी भी समस्या हैं परेशान तो इन नंबरों करें कॉल, रांची नगर निगम तुरंत करेगा समाधान

Ranchi Nagar Nigam: स्ट्रीट लाइट से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए रांची नगर निगम ने 15 सदस्यीय टीम का गठन किया है. साथ ही साथ आम लोगों के लिए नंबर भी जारी किया है, जिसके जरिये लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

By Sameer Oraon | January 15, 2025 8:37 PM

रांची : रांची नगर निगम ने सभी गली मुहल्लों और मुख्य पथों पर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के लिए बिजली विभाग के 15 सदस्यीय टीम का गठन किया है. ये सभी लोग खराब पड़े बत्तियों को घूम-घूम कर दुरस्त करेंगे. बुधवार को इन सभी लोगों को उप प्रशासक के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय से रवाना किया गया. इन सभी को प्रतिनियुक्ति जोन वार की गयी है. साथ ही आम लोगों के लिए कुछ नंबर भी जारी किया है जिसके जरिये वे स्ट्रीट लाइट से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

सभी 4 जोन में समय पर लगाएंगे गश्ती

विद्युत विभाग की 15 सदस्यीय टीम के बीच भी जोन का बंटवारा कर दिया गया है. ये लोग सभी लोग 4 जोन में समय समय पर गश्ती लगाएंगे और खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करेंगे. इसके अलावा ये ऑनलाइन मिलने वाली शिकायतों का भी निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. अगर आप अपने मुहल्ले की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक कराना चाहते हैं तो रांची नगर निगम ने इसके लिए व्हाट्सऐप और फोन नंबर जारी कर दिया है. आप 18005701235 पर कॉल कर या 8141231235 पर व्हाट्सऐप पर मैसेज कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

रांची नगर निगम से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

वॉर्ड के अनुसार लोग दर्ज करा सकते हैं शिकायत

इसके अलावा जोन वार भी संपर्क नंबर जारी किया गया है. आप अपने वार्ड के अनुरूप भी इन नंबरों पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जोन 1 में वार्ड संख्या 1,2, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32,33, 34, 35, 36 को रखा गया है. इस वॉर्ड में जो भी लाइट से संबंधित समस्याएं है तो वे 7257000151 पर कॉल कर सकते हैं. इसी तरह वॉर्ड संख्या 3,4,5,6,7,8,9,10,11, 12, 18,19, 47 के लोग 9304011624 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जबकि वॉर्ड नंबर 13,14,15,16,17, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 45, 46 के लोग 7779893282 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वॉर्ड नंबर 37,38, 39,40, 41,42, 43, 44, 48,49,50, 51,52, 53 के लोग 9431798116 पर कॉल कर सकते हैं.

Also Read: Latehar Crime News: अपराधी राहुल सिंह के 7 गुर्गे गये जेल, रंगदारी मांगने और लेवी वसूली का करते थे काम

Next Article

Exit mobile version